अमरावतीमहाराष्ट्र

पूर्व मंत्री देशमुख सहित सलिल व हेमंत देशमुख ने दी वहिद खान को बधाई

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

अमरावती/दि.10– हाल ही में आए पार्टी कार्यो से शहर में पधारे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) नेता व पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, उनके पुत्र सलिल देशमुख तथा अमरावती शहर के प्राध्यापक शहर अध्यक्ष हेमंत देशमुख ने पार्टी कार्यालय में वहीद खान का केक काटकर पुष्प हार पहना कर शुभकामनाएं दी.
इस समय युवक कांग्रेस अध्यक्ष रौशन कडू, गौरव वाटाने, गौरव जवनजाड, शिवसेना के अमरावती जिला अध्यक्ष याह्या खान पठान, विनेश आडतीया, प्रवीण अडालसे, मुस्लिम लीग के महाराष्ट्र प्रदेश सचिन इमरान अशरफी, दिलबर शाह, समाज सेवक शेख नईम, अरबाज पठान, अभिजीत धर्माडे, वेदांत बोखड़े, प्राध्यापक दीपक देशमुख, नांदगांव खंडेश्वर के साजिद भाई, मनोज गावंडे, निखिल भोजे, साहिल सरवन, वेदांत उगले, दर्शन राजूरकर, आयुष हिमाने रोहित दीपटे, मनोज गावंडे, विशाल बोखडे ,प्रवीण भेडे, आकाश बदरे, प्रतीक देशमुख, अक्षय ढोले, सचिन रीटे, मोहन चौरे सहित अनेक लोगों ने वहीद खान को बधाई दी.

Back to top button