अमरावती

पूर्व मंत्री डॉ. रणजीत पाटिल ने दी अच्युत महाराज अस्पताल को भेंट

हर संभव सहायता देने का दिया आश्वासन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – राज्य के पूर्व मंत्री तथा विधान परिषद सदस्य अकोला के डॉ. रणजीत पाटिल तथा उनके सहयोगियों ने अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल को सदिच्छा भेंट दी और वहां उपस्थित मरीजों से संवाद साधा. अस्पताल के व्दारा किए जा रहे सेवा कार्यो से प्रभावित होकर अस्पताल को हर संभव सहायता दिए जाने का और साल में एक बार भेंट देने का भी आश्वासन दिया.
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर, ने विधान परिषद सदस्य डॉ. रणजीत पाटिल का स्वागत किया तथा अस्पताल व्दारा किए जा रहे कार्यो की संपूर्ण जानकारी सचिव प्रा. सागर पासेबंद ने दी. इस समय संस्था के कोषाध्यक्ष मुकूंदराव वाईकर, संस्था के विश्वस्त रमेश सावरकर, डॉ. श्रीकांत देशमुख, मुरलीधर वाडेकर, सुनील जोशी, सुरेंद्र भुयार, शुभदा पोतदार, नितिन कोल्हटकर, राजेंद्र दिगंबर तथा अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button