अमरावतीमहाराष्ट्र

पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने ईद के शुभ मौके पर दी सदिच्छा भेंट

अमरावती/दि.11-ईद की खुशी के मौके पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने रविवार को शेख वजीर पटेल के निवास पर सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर उन्होंने डॉ. नवेद पटेल, वामीक पटेल व परिवार के सभी लोगों को ईद की शुभ कामना दी. इस मौके पर उनके साथ पूर्व महापौर मिलींद चिमोटे, पूर्व नगर सेवक सलीम बेग, कांग्रेस उपाध्यक्ष नजीर खान, मो.अहेफाज, पूर्व नगर सेविकाव हफीजा बी, पुत्र सादीक शाह, कांगे्रस ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू हमीद, कांग्रेस मायनोरिटी सदस्य नसीम पप्पू, डॉ. जहूर पटेल, अकील बाबू, रेहान पहेलवान, रीज्जू, जुनेद, मुजम्मील खान व अमीन पटेल मौजूद थे.

Back to top button