अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व मंत्री कडू व विधायक पटेल ने कराया गरीब के मस्तिष्क का ऑपरेशन

एक वर्ष पहले सडक हादसे में सिर में घुस गई थी पेड की टहनी

धारणी/ दि.12- एक वर्ष पूर्व धारणी के दुनी निवासी 45 वर्षीय नंदकिशोर शंकर खोब्रागडे का भयंकर सडक हादसा हुआ. उस दुर्घटना में नंदकिशोर के सिर में पलाश के पेड की टूटी हुई टहनी धस जाने से उसके मस्तिष्क में गहरी मार लगी थी. मगर गरीबी की हालत होने की वजह से परिवार परेशान था. परिवार ने अन्य नेताओं के सहारे ऑपरेशन कराने का प्रयास किया. मगर कोई लाभ नहीं मिला, ऐसे में पूर्व राज्यमंत्री तथा विधायक बच्चू कडू तथा विधायक राजकुमार पटेल के प्रयास से मुंबई वेस्ट स्थित जसलोक अस्पताल में नंदकिशोर पर मुफ्त ऑपरेशन कराया. आज नंदकिशोर पूरी तरह से सुरक्षित है.
जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व पिकअप वाहन में अलमारी ले जाते समय वाहन का संतुलन बिगडकर वाहन एक पलाश के पेड से टकरा गया था. इस समय पलाश की पेड की टूटी टहनी नंदकिशोर के सिर में घुस गई. इतना ही नहीं तो 50 फिट गहरी खदान में वह गिर गया. सौभाग्य से उसकी जान बच गई परंतु मस्तिष्क में गहरे जख्म लगने के कारण उसकी मानसिक स्थिति बिगड गई थी. परिवार के सदस्यों ने जिले के एक नेता के सहारे मुंबई के कोकिला बेन अंबानी अस्पताल में ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया. मगर वहां जाने के बाद उनसे कभी 33 हजार तो कभी 20 हजार की मांग की जाने लगी. परंतु गरीबों के पास रूपए नहीं थे. मजबूरी में उन्हें बगैर ऑपरेशन के वापस लौटना पडा. इसके बाद यह बात विधायक बच्चू कडू और विधायक राजकुमार को पता चली. उन्होंने नंदकिशोर के ऑपरेशन के लिए प्रयास शुरू किए. राजू परिहार और श्रीकांत पांडे के माध्यम से नंदकिशोर खोब्रागडे को वापस मुंबई के जसलोक अस्पताल पहुंचाया. वहां नंदकिशोर के परिवार को एक रूपया भी खर्च नहीं करना पडा और सफल ऑपरेशन हुआ. आज नंदकिशोर पूरी तरह से ठीक और सुरक्षित है. परिहार और पांडे के माध्यम से वर्ष 2008 से अब तक करीब 150 गरीबों के ऑपरेशन सफल हुए है. ठीक होने के बाद नंदकिशोर ने विधायक कडू व पटेल को धन्यवाद अदा करते हुए आभार माना.

Related Articles

Back to top button