पूर्व मंत्री विधायक महादेव जानकर ने बीजेपी व कांग्रेस पर की टिप्पणी
दर्यापुर में राष्ट्रीय समाज पक्ष का विदर्भ स्तरीय सम्मेलन
दर्यापुर/दि.24– देश के आम नागरिकों की समस्या हल के लिए मैं राजनीति में आया हूं. मुझे किसी जाति का नेता नहीं बनना. जाति, धर्म, पंथ को दूर कर किसानों, श्रमिकों की सरकार राज्य में स्थापित करना है. राजनीति करते समय कांग्रेस, राष्ट्रवादी का ध्येय धोरण जनता के खिलाफ है, इसलिए मैं भाजपा के साथ गया, उन्होंने मुझे मंत्री बनाया. उनके विचार भी जनता को न्याय नहीं दिलवा सकते, यह बात मेरी समझ में आई है. हमारी बहन पंकजा मुंडे को भी भाजपा ने हर समय भाजपा ने अपमानित किया है. इसलिए भाजपा-कांग्रेस एकही माला के मोती है, ऐसी टिप्पणी राष्ट्रीय समाज पक्ष के संस्थापक अध्यक्ष, राज्य के पूर्व मंत्री व विधायक महादेवराव जानकर ने व्यक्त किए.
दर्यापुर के शेतकरी सदन में राष्ट्रीय समाज पक्ष अमरावती जिला शाखा द्वारा आयोजित विदर्भ स्तरीय भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन व भाईदूज निमित्त बहनों को उपहार वितरण कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में राष्ट्रीय समाज पक्ष के प्रदेशाध्यक्ष काशिनाथ नाना शेवणे, प्रदेश महासचिव ज्ञानेश्वर माउली सहगल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.तोसिफ शेख, युवक आघाडी पश्चिम महाराष्ट्र अध्यक्ष अजित पाटिल, प्रा.रमेश पिसे, जिलाध्यक्ष किरण होले, सूरज ठाकुर, गणेश मानकर, चंद्रशेखर बेढे, शहर अध्यक्ष अन्सार भाई, इम्रान बेग, युवक आघाडी जिलाध्याक्ष केशव मुले, विधितज्ञ एड.संतोष कोल्हे, कृषि उत्पन्न बाजा समिति संचालक साहेबराव भदे, सदानंद नागे, शरद रोहनकर, किसान नेता प्रवीण पाटिल कावरे, दर्यापुर तहसील अध्यक्ष राजेश पावडे, शहर अध्यक्ष रवि नवलकर, महिला आघाडी तहसील अध्यक्ष विद्या वानखडे, शहर अध्यक्ष अनुराधा गावंडे आदि मान्यवर उपस्थित थे. इस अवसर पर तहसील की महिला विजया नवलकार, सोनल तवार ने विधायक महादेवराव जानकर को भाईदूज निमित्त औक्षन किया. इस समय तहसील के शहर व ग्रामीण क्षेत्र की 300 महिलाओं को भाईदूज निमित्त अमरावती राष्ट्रीय समाज पक्ष की ओर से साडी वितरित की गई. सम्मेलन में अचलपुर तहसील अध्यक्ष पद पर रोशन पातुर्डे, दर्यापुर महिला आघाडी तहसील अध्यक्ष विद्या वानखडे, शहर अध्यक्ष अनुराधा गावंडे की नियुक्ति की गई.
कार्यक्रम की प्रस्तावना जिलाध्यक्ष किरण पाटिल होले ने रखी. संचालन व आभार प्रदर्शन प्रा.धनंजय देशमुख ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय समाज पक्ष के जिलाध्यक्ष किरण होले, तहसील अध्यक्ष राजेश पावडे, शहर अध्यक्ष रवि नवलकर, अनिकेत सुरपाटने, आदित्य होले, शिवा धर्माले, सुमित तेलगोटे, श्याम राउत, गणेश गावंडे, संतोष पुनसे, विद्या वानखडे, अनुराधा गावंडे सहित कार्यकर्ताओं ने प्रयास किए.
…तो पंकजा मुंडे को बनाएंगे सीएम
भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे ने मुझे बेटा माना था. पंकजा मुंडे मेरी बहन है. मेरी पार्टी के 145 विधायक निर्वाचित हुए, तो मैं निश्चित ही पंकजा मुंडे को सीएम बनाउंगा, यह घोषणा महादेव जानकर ने अमरावती में जनस्वराज्य यात्रानिमित्त दौरा करने पर मीडिया से बातचीत में कहा.