पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे को पितृशोक
रामचंद्र पोटे का निधन, मोक्षधाम पर हुई अंत्येष्टि
* पोटे संस्था के आधारस्तंभ को विदाई देने उमडी गणमान्यों की भीड
अमरावती/दि.30 – पोटे ग्रुप ऑफ एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स के आधारस्तंभ तथा पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के पिताजी रामचंद्र मोतीरामजी पोटे का आज सुबह 7 बजे लंबी बीमारी पश्चात निधन हो गया. वे 85 वर्ष की आयु के थे. जिसके उपरान्त पोटे परिवार के राठी नगर परिसर स्थित निवासस्थान से स्व. रामचंद्र पोटे की अंतिम यात्रा निकाली गई एवं बेहद शोकाकुल वातावरण के बीच हिंदू मोक्षधाम में उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किये गये, जहां पर रामचंद्र पोटे पाटिल की चिता को उनके एकलौते सुपुत्र प्रवीण पोटे पाटिल ने मुखाग्नी दी. इस समय शहर के विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखने वाले गणमान्यों की बडी संख्या में उपस्थिति रही. जिन्होंने साक्षू नयनों से पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के पिता एवं पोटे शिक्षा संस्था के आधारस्तंभ रहने वाले रामचंद्र पोटे पाटिल को अंतिम विदाई दी.
बता दें कि, वर्धा जिले की आर्वी तहसील अंतर्गत वडाला गांव से वास्ता रखने वाले रामचंद्र पोटे पाटिल का जन्म वर्ष 1939 में हुआ था. इसके उपरान्त लसनापुर गांव में रहकर अपनी प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा पूरी करने के उपरान्त रामचंद्र पोटे पाटिल ने कृषि स्नातक की पदवि प्राप्त की थी और वे कृषि विभाग की सेवा में फलोत्पादन अधिकारी के तौर पर शामिल होकर अमरावती पहुंचे थे. जिसके उपरान्त रामचंद्र पोटे ने अमरावती को ही अपनी कर्मभूमि बना लिया था और उनका पूरा परिवार भी अमरावती में रच-बस गया. सौ. सूर्यकांतादेवी के साथ विवाहबद्ध हुए रामचंद्र पोटे पाटिल को एक पुत्र प्रवीण पोटे व एक पुत्री स्वाती महेंद्र ढोरे है. जिसमें से पुत्र प्रवीण पोटे व पुत्रवधु अनुराधा पोटे के परिवार में एक बेटा व एक बेटी श्रेयश पोटे व श्रृति पोटे तथा बेटी स्वाती महेंद्र ढोरे को दो बेटे है. बेहद संयमित जीवन जीने वाले एवं स्वभाव से मितभाषी रहने वाले रामचंद्र पोटे को कृषि क्षेत्र के संदर्भ में गहन जानकारियां थी और उन्होंने अपनी दूरदृष्टि के तहत बेहद नाविण्यपूर्ण काम किया. साथ ही मिलनसार स्वभाव के धनी रहने वाले रामचंद्र पोटे पाटिल अपने संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख में काम आया करते थे. साथ ही बेहद व्यवहार कुशल रहने वाले रामचंद्र पोटे पाटिल की शिक्षा के क्षेत्र को लेकर अच्छी खासी रुची रही. जिसके चलते उन्होंने पीआर पोटे पाटिल ग्रुप ऑफ एज्युकेशनल इंस्टीट्यूट की नींव रखने के साथ ही सामाजिक कामों का दायरा बढाने हेतु स्व. सूर्यकांतादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट की भी स्थापना की थी. जिसके जरिए सामाजिक कार्य करने के साथ-साथ साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने व अभिजात मराठी को संरक्षित करने का कार्य किया जाता है.
बता दें कि, रामचंद्र पोटे पाटिल को तीन दिन पहले हृदय से संबंधित समस्या के चलते स्थानीय झेनिथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर अंतिम प्रयास के तौर पर गत रोज ही उन्हें पेस मेकर भी लगाया गया. लेकिन तमाम उपायों के बावजूद रामचंद्र पोटे की इहलिला आज सुबह 7 बजे समाप्त हो गई. जिसकी जानकारी मिलते ही राजनीतिक क्षेत्र सहित शहर के सामाजिक, व्यापारिक, आर्थिक व शैक्षणिक जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई तथा विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखने वाले गणमान्यों का आज सुबह से ही पोटे परिवार के आवास पर जमावडा लगना शुरु हो गया. जहां से आज सुबह 10 बजे दिवंगत रामचंद्र पोटे पाटिल की अंतिम यात्रा निकाली गई और सुबह 11 बजे बेहद शोकाकुल वातावरण के बीच उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किये गये. इस समय रामचंद्र पोटे पाटिल की सुपुत्र प्रवीण पोटे पाटिल ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि देते हुए उन्हें अनंत की यात्रा पर रवाना किया. साथ ही इस समय रामचंद्र पोटे पाटिल के पोटे श्रेयश पोटे पाटिल ने अपने दादाजी को साश्रु नयनों से अंतिम विदाई दी.
इस समय भाजपा के जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, अमरावती की विधायक सुलभा खोडके, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा, तिवसा क्षेत्र की विधायक यशोमती ठाकुर, अचलपुर क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, डॉ. सुनील देशमुख, अभिजीत अडसूल व रमेश बुंदिले, राकांपा (अजीत पवार गुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, हिंदू स्मशान संस्था व गोरक्षण संस्थान के अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल व सचिव एड. वी. एस. लढ्ढा, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. रणजीत पाटिल, विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, श्री गजानन धाम टाउनशीप व बिरला ओपन माईंड स्कूल के संचालक सुधीर वाकोडे, भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय, पूर्व स्थायी सभापति विवेक कलोती, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, जयंत डेहनकर व राजेश वानखडे, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, शिंदे गुट वाली शिवसेना के जिला प्रमुख अरुण पडोले, शिवसेना उबाठा के नेता व फसल मंडी के उपसभापति नाना नागमोते, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व पार्षद चेतन पवार, सुरेखा लुंगारे, सचिन नाईक, सचिन रासने, प्रणित सोनी, आशीष अतकरे, प्रशांत डवरे, सुरेंद्र पोपली, उद्योजक कोमल बोथरा, सचिन हिवसे व रोहित देशमुख, भाजयुमो के शहराध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, मनसे के जिला प्रमुख पप्पू पाटील, रिपाइं नेता रामेश्वर अभ्यंकर, गोविंदा ग्रुप के संचालक सुभाष तलडा, दैनिक प्रतिदिन अखबार के संपादक नानक आहूजा, दैनिक हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे, रक्तदान समिति के अजय दातेराव व श्याम शर्मा, भाजपा के शहर पदाधिकारी सतीश करेसिया, वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, रिम्स अस्पताल के संचालक डॉ. श्याम राठी तथा लप्पीसेठ जाजोदिया, जीतू ठाकुर, गजानन चोपडे, राजू जाधव, संजय जाधव, यशपाल वरठे, महेश सबनीस, विनेश आडतिया, धीरज तायडे, कैलाश गिरोलकर, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, मनीष शिरवानी, डॉ. अनिल ठाकरे, नितिन पंचभाई, मीना पंचभाई, वीरेंद्र भोयर, अशोक मोहोड, आशीष पाटिल, गणेश मोहोड, संजय मोहोड, दीपक गुडधे, बच्चू वानरे, श्रीकृष्ण पाठक, सुशिल उर्फ बल्लू पडोले, पंकज राउत सुनील खांडे, संदीप कासार, प्रवीण ढवले, नीलेश चिठोरे, आनंद दशपुते, श्याम साबले, संजय बोबडे, वैभव बघने, अनिकेत देशमुख, उमेश महल्ले, सुयश देशमुख, अविनाश कोठाले, संकेत पांडे, दिलीप निंभोरकर, संजय बनसोड, मिलिंद तायडे, विशाल खोडके, अन्ना बागल, योगेश सवई, नीलेश वंजारी, राजेश अनासाने, मिलिंद अनासाने, संजय शादी, प्रशांत महाजन, नीरज चेडे, श्री इसोकार, सुरेश गवई, भोजराज चौधरी, अमर भुयार, गोपाल धर्माले, शेखर कुलकर्णी, नीलेश काजे, श्रीराम नेहर, अजय सारस्कर, अमेय बोकुरीकर, नितिन वानखडे, संजय महाजन, दिलीप भडके, संजय भांडे, शैलेंद्र मिश्रा, विनय नगरकर, संजय कटारिया, सुरेंद्र बुरंगे, श्याम पाध्ये, नीलेश देशमुख, तामेश साहू,विशाल इंगोले, डॉ. टिडके, राजेश खाडे, प्रशांत शेगोकार, महेश देशमुख, रवि खांडेकर, डॉ. रवि कोल्हे, सुधीर गोपुलकर, गोपाल हरणे, विजय ओढे, ऋषिकेश शर्मा, जयराम आहूजा, मोहन गंगन, प्रवीण वैष्णव, गिरीश शेरेकर, दीपक खताले, पुरुषोत्तम चौधरी, अरविंद चौधरी, कोमल नंदा, सुमित थोरात, डॉ. ढोबले, नरेश भामाई, डॉ. विक्रम वसु, बंडू चौधरी, बलदेव बजाज, संजय तिवारी, सुरेंद्र बुरंगे, संजय देशमुख, शेखर दाभने, शरद अग्रवाल, सागर देशमुख, प्रमोद इंगोले, संतोष दीवान, संजय चौधरी, सचिन सराफ, संजय इंगोले, सारंग राउत, पराग गुडधे, सतीश राउत, अशोक मोहोड, रमेश हाडे, रावल गिरी, सुभाष राठी, संजय लढ्ढा, रुपेश लहाने, जयराम सेवानी, प्रताप तिडके, डॉ. श्रीराम कोल्हे, डॉ. श्यामसुंदर भूतडा, डॉ. रणजीत देशमुख, डॉ. सैय्यद अबरार, नीलेश ठाकरे, अनिल ठाकरे, नितिन विधले, हेमंत पवार, पंकज वाघमारे, गजानन अढाउ, संजय कंकाले, अंकुश खंडारे, राम विघे, हनुमंत लुंगे, डॉ. अनिकेत पोटे, शीतल राउत, प्रकाश देशमुख, अविनाश मार्डीकर, अजय गडिचा, मयूर बुरंगे, प्रदीप हिवसे, सुरेश यादव, तुषार राजने, दीपक पोहेकर, नितिन चव्हाण, हीरा सूर्यवंशी, भारत खांडे, अशोक राठोड, लक्ष्मीकांत तायडे, सुनील धर्माले, अश्विन दिघडे, रवींद्र जोशी, उदय फुंडे, मंजिरा फुंडे, लखन राज, राजेश इंगोले, प्रतीक इंगले, छोटू पाटिल, राजू मेठे, मंगेश खोंडे, मंगेश बोडखे, मनीष चौबे, मनीष सबनीस, अखिलेश राठी, पवन राउत, रुपेंद्रसिंह ठाकुर, संतोष महात्मे, गुड्डू धर्माले, गणेश खारकर, छोटू पाटिल, राजेंद्र आंडे, प्रथम डेंडूले, सुरेश रतावा, डॉ. रविराज कोल्हे, प्रवीण तायडे, मंगेश महल्ले, रवि वाकाडे, नीलेश भेटालू, चंदू बोमरे, सिद्धार्थ वानखडे, रणजीत पाटिल, प्रकाश देशमुख, ललित समदुरकर, बंडू हिवसे, रोहित देशमुख, आत्माराम पुरसवानी, डॉ. चंदू सोजतिया, इखार सर, प्रफुल्ल राउत, संजय जाधव, कन्हैया मित्तल, त्रिदीप वानखडे, शुभाष पावडे, अमित त्रिवेदी, बालासाहब वानखडे, अभिजीत ढेपे, विनोद लानवाइस, अनिल पमनानी, हरिश उदासी, सुनील पिंजानी, ईश्वर धामेचा, ऋषिकेश चांगोले, बालासाहब मोरे, कर्नलसिंह राहल, ऋषिकेत साखरपोटे, योगेश सवई, मनोज केवले, सुरेंद्र चाकोरकर, शुभम पारोदे, नितिन बारस्कर, सुरेश सवई, गोवर्धन पोटे,राजेंद्र जवंजाल, प्रकाश बरे, राज मंत्री, विनायक तलोकार, विलास तायवाडे, प्रदीप नवरे, प्रदीप हिवसे, बालासाहब राउत, अमोल आगरकर छोटू वानखडे, वैभव वगने, रोशन मोरे, कपिल आंडे, रवींद्र गोरठे, राजेश गोफने, शुभम वैष्णव, चेतन आजनकर, अतुल देशमुख, दिलिप वैद्य, हेमंत श्रीवासन, डॉ. अनिल ठाकरे, ऋषिकेश देशमुख, विशाल भुयार, यश पटवा, नीतेश चौधरी, हेमंत पवार, आशीष झाडे, संदीप नरड, नीलेश देशमुख, शैलेश लेंडे, सचिन वानखडे, किशोर देशमुख, विनोद राउत, आशीष कराले, हरिभाउ मोहोड, भैयासाहब मोहोड, प्रकाश पाथरे, गजेंद्र गुडधे, जयंत वानखडे, शंतनु हिवसे, सुनील साहू, राजू राजदेव, कामेश साहू, नितिन राउत, रामेश्वर माहुरे, मोहन पावडे, भूषण वाकोडे, पंकज देशमुख, प्रताप देशमुख, प्रशांत बुरंगे, सुभाष राठी, विजय वानखडे पंकज चौधरी, भूषण भुयार, मनोज शिरस्कार, नीलेश तलोकार, स्वप्निल कडू, प्रवीण अलसपुरे, गजेंद्र मालठाणे, आशिष गायकी, अतुल भडांगे, नितिन गुडधे, सुनील खांडे, सुरेंद्र बालसराफ, गिरीष कुरलकर, दिनेश बोंडे, प्रशांत वानखडे, प्रशांत महल्ले, श्रीकांत कलंत्री, सचिन भेटालू, श्रीनिवास टवानी, अविनाश ठेंगले, मनोहर पखाले, पंजाबराव पवार, सुरेंद्र देशमुख, भुजंग देशमुख, प्रमोद नागमोते, लीलाधर सालोडे, विक्रांत सालोडे, प्रशांत सालोडे, सुभाष तरडे, राजेंद्र मोहोड, आदित्य वाकोडे, मंगेश सांभाते, प्रमोद खंडारे, संजय आठवले, आशीष अवसरे, जयंत कालमेघ, चंद्रकांत पोटे, प्राचार्य एस. जी. बोले, रामधन ठाकरे, आप्पा गेडाम, हर्षल चौधरी, सुनील कोहले, शेखर गावंडे, रमेश मोहले, डॉ. राजीव जामठे, तेजस जामठे, सत्येंद्रसिंह लोटे, डॉ. राम खोडे, शैलेश टूसे, शेखर खोडके, विजय बेनोडकर, राजू अडगुलवार, प्रा. बनकर, नाना देशमुख, चंद्रकांत ठाकरे, विनोद जीजनकर, प्रा. नामदेव भगत, प्रफुल्ल राउत, भाउराव सरकारे, प्रकाश देशमुख विजय ढोले, बाबूभाउ टवानी, संजय बोबडे,डॉ. वीरेंद्र ढोबले, विक्की पवार, नरेश धामाई, नीलेश आकाशे, राजेश आखेगांवकर, श्रीकांत धानोरकर, दिलीप करुले, योगेश उपाध्ये, छोटू पाटिल, योगेश ठाकरे, एड. अतुल भेरडे, नीलेश राजुरकर, मुकेश वडोने, कीर्तिदीप सराफ, संजय कटारिया, श्रीचंद्र तेजवानी, धीरज हिवसे, धनंजय बंड, प्रकाश पाचरे, बबनराव सोलव, नितिन तापस, सतीश देशमुख सहित शहर के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.