अमरावती

आदिवासी माना समाज से माफी मांगे पूर्व मंत्री शिवाजी मोघे

पत्रवार्ता में आदिवासी माना जमात मंडल ने उठाई मांग

* पूर्व मंत्री मोघे के बयान का किया कडा निषेध
अमरावती/दि.7- राज्य के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री शिवाजी मोघे ने विगत 18 सितंबर को नागपुर में आयोजित आदिवासी क्षेत्र बंधन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आदिवासी माना जमात के फर्जी रहने का बयान जारी किया था. साथ ही कांग्रेस के सत्ता में आने पर माना जमात को आदिवासियों की सूची से बाहर निकालने की बात कहीं थी. इसका आदिवासी माना जमात मंडल द्बारा तीव्र निषेध किया जाता है तथा हमारी यह मांग है कि, अपने इस विवादास्पद बयान के लिए पूर्व मंत्री शिवाजी मोघे आदिवासी माना जमात से तुरंत माफी मांगे. इस आशय की मांग आदिवासी माना जमात मंडल द्बारा यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में की गई.
इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया है कि, माना जमात बंधुओं द्बारा आगामी बुधवार 11 अक्तूबर को चांदूर रेल्वे में भगतसिंग चौक से एसडीओ कार्यालय तक सुबह 11 बजे भव्य मोर्चा ले जाया जाएगा और एक प्रतिनिधि मंडल द्बारा एसडीओ को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस पत्रवार्ता में आदिवासी माना जमात मंडल के अध्यक्ष विजय दांडेकर, कार्याध्यक्ष शंकरराव रंदले, सचिव सुनील जीवतोडे, उपाध्यक्ष गजानन चौके, कोषाध्यक्ष शंकर नारनवरे व सहसचिव सुरेश गडमडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button