अमरावतीमहाराष्ट्र

पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने सरकार को दी चुनौती

कहा-हिम्मत है तो विधायक को अयोग्य घोषित करने का लें फैसला

अमरावती/दि. 3– विधायक अयोग्यता मामले के कारण मौजूदा सरकार के गिरने की आशंका बढ गई है. इससे घबराई सरकार ने कांग्रेस को बदनाम करना शुरु किया है. कुछ लोग तो ऐसे लोगों का हाथ पकड रहे हैं, जो कांग्रेस को तोडने की प्रक्रिया में है. अगर सरकार में साहस है, तो उन्हें विधायक अयोग्यता याचिका पर निर्णय लेना चाहिए, ऐसी चुनौती वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और एड. यशोमति ठाकुर ने सरकार को दी है.

एड. यशोमति ठाकुर ने कहा है कि राज्य शिवसेना और राकांपा के बाद अब कांग्रेस विभाजन की कगार पर है. सोशल मीडिया पर कुछ प्रभावशाली लोगों से हाथ मिलाकिर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है. एड. ठाकुर ने कहा कि महायुति को एहसास हो गया है कि वास्तविकता अलग है, इसलिए महागठबंधन में शामिल घटक दल सदमे में हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि अभी तक विभिन्न निजी सर्वेक्षण संस्थाओं की ओर से आगामी चुनाव को लेकर किए गए पूर्वार्नुमानों पर नजर डाले तो राज्य में महागठबंधन पिछडता जा रहा है. इसलिए विरोधियोें का मनोबल कमजोर करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. एड ठाकुर ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के मन में यह साधारण विचार भी नहीं आता कि कौन चुने जाने की संभावना और क्षमता होने पर अपनी पार्टी छोडेगा. एड. ठाकुर ने कहा कि जनता को यह विश्वास हो गया है कि अगर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके साथी विधायकों को अयोग्य ठहराने का फैसला लिया गया तो महागठबंधन सरकार गिर जाएगी. इसलिए विधायक अयोग्यता पर फैसले में देरी हो रही है. एड. ठाकुर का कहना है कि अगर सरकार में साहस है और विधानसभा अध्यक्ष समृद्धि है तो उन्हें विधायक की अयोग्यता पर निर्णय लेना चाहिए, वे समय क्यों ले रहे हैं?

Related Articles

Back to top button