पूर्व विधायक अडसूल ने दी पडोले के आवास पर भेंट

अमरावती/दि.1 – शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे पार्टी से वास्ता रखने वाले सेना नेता तथा दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल ने आज अपनी पत्नी निमिषा अडसूल के साथ पार्टी के अमरावती जिला प्रमुख अरुण पडोले के निवासस्थान ‘देवकीनंदन’ पर सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर शिंदे गुट वाली शिवसेना के जिला प्रमुख अरुण पडोले, उनकी पत्नी सरला पडोले, पुत्र राम पडोले व पुत्री जान्हवी पडोले ने अडसूल दम्पति का अपने आवास पर तिलक-कुमकुम लगाकर भावपूर्ण स्वागत किया. अडसूल दम्पति ने पडोले परिवार के साथ आत्मियपूर्ण समय भी बिताया.