पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जगताप का किसानों को लेकर विवादास्पद बयान
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, जगताप ने अर्थ का अनर्थ करने की बात कही
अमरावती/दि. 13 – अक्सर ही चुनावी प्रचार सभाओं में भाषण देते हुए प्रत्याशियों या नेताओं द्वारा कोई विवादास्पद बयान दिया जाता, जिसके बाद विरोधियों द्वारा उसी बात को पकडकर जमकर हल्ला मचाया जाता है. साथ ही इन दिनों ऐसे बयानों के वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल किए जाते है. ऐसा ही मामला अब धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र से सामने आया है. जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि, धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहनेवाले पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप द्वारा किसानों को लेकर विवादास्पद बयान दिया गया है.
इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जगताप यह कहते हुए दिखाई व सुनाई दे रहे है कि, गरीब किसानों के पास बमुश्किल दो से पांच एकड की जमीन होती है. लेकिन उनके घरों में कैन्सर सहित लिवर व किडनी की बीमारियां भी होती है. क्योंकि, जिसके लिए ‘नाईन्टी’ व ‘सिक्स्टी’ जैसी वजहे जिम्मेदार होती है. कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जगताप के इस बयान से यह ध्वनित हुआ है कि, किसानों द्वारा जमकर शराब का सेवन किया जाता है. जिसकी वजह से उन्हें इस तरह की बीमारियां होती है.
इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप का कहना रहा कि, अब उनके विरोधियों के पास विकास को लेकर बात करने हेतु कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसके चलते विरोधियों द्वारा उनके भाषण के वीडियो से एक अंश निकालकर अर्थ का अनर्थ किया जा रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जगताप ने अपने पूरे भाषण की वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर प्रसारित की है. जिसमें वे यह कहते दिखाई दे रहे है कि, यदि किसी को भी किडनी या लिवर की बीमारी होती है, हार्टअटॅक होता है, ओपन हार्ट सर्जरी करने की जरुरत पडती है, सिर पर चोट लगने से अंतर्गत रक्तस्त्राव होता है, ब्रेन हेमरेज होता है या फिर पैरेलिसिस होकर आजीवन अपंग होने की नौबत आती है. तो ऐसी स्थिति के लिए वर्ष 2013 में कांग्रेस सरकार ने डेढ लाख रुपए की सहायता देने हेतु राजीव गांधी जीवनदायी योजना को शुरु किया था. जिसमें साढे तीन लाख रुपए जोडकर भाजपा ने आयुष्यमान भारत नामक योजना चलाने की घोषणा की. लेकिन इस योजना का लाभ किसी को भी नहीं मिल रहा. ऐसे में सर्वसामान्य गरीबो, किसानों व खेतीहर मजदूरों के लिए 970 बीमारियों हेतु कांग्रेस द्वारा 25 लाख रुपए तक स्वास्थ बीमा कवच किया जाएगा. जिसके तहत 25 लाख रुपए तक इलाज व दवाई का खर्च सरकार एवं बीमा कंपनी द्वारा किया जाएगा.