पूर्व विधायक बच्चू कडू ने शुरू की विधान परिषद चुनाव की तैयारी

अचलपुर /दि 7– राजनीतिक क्षेत्र में अपनी आक्रामक शैली के लिए प्रसिद्ध पूर्व राज्यमंत्री तथा प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू ने आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए शंखनाद कर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. अमरावती संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडने के उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए है.
अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल जिले का समावेश रहने वाले शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव साल 2026 में होनेवाले है. जिसकी तैयारी बच्चू कडू ने शुरू कर दी है. इससे पूर्व बच्चू कडू ने चार बार अचलपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था. लेकिन 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में वें पराजित हुए. 6 दिसंबर 2026 को अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इस निर्वाचन क्षेत्र की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है. इस निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर फिड़ एक बार सरगर्मियां शुरू हो गई है. कडू द्वारा लिए गए इस निर्णय का शिक्षक संगठना ने स्वागत किया है.