अमरावतीमहाराष्ट्र

पत्रकार के खिलाफ वक्तव्य करने वाले पूर्व विधायक भुयार का किया निषेध

महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ का कलेक्ट्रेट के सामने तीव्र प्रदर्शन

अमरावती /दि.19– पूर्व विधायक देवेंद्र भुयार ने वरुड के दैनिक तरुण भारत के तालुका प्रतिनिधि तुषार अकर्ते को मोबाइल पर धमकी दी तथा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की. इस कारण पत्रकारों की भावना आहत हुई है. इसके विरोध में महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ मुंबई की अमरावती जिला शाखा की तरफ से बुधवार 19 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के प्रवेश द्वार के सामने महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के विदर्भ अध्यक्ष नयन मोंढे के नेतृत्व में तीव्र प्रदर्शन कर देवेंद्र भुयार का निषेध किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक देवेंद्र भुयार के विरोध में नारे लगाये गये और उनके खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की गई.
तरुण भारत के तालुका प्रतिनिधि तुषार अकर्ते ने खबर प्रकाशित की रहने से उन्हें पूर्व विधायक देवेंद्र भुयार ने मोबाइल पर धमकी दी. सोमवार 17 फरवरी को फेसबुक पर भी तुषार अकर्ते के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर पत्रकारों की भावना आहत की रहने से महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ मुंबई के अमरावती जिला शाखा की तरफ से इस करतूत का कडा निषेध किया गया. जिलाधिकारी कार्यालय के प्रवेश द्वार के सामने तीव्र प्रदर्शन किया गया. पश्चात देवेंद्र भुयार पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद से भी भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. इस आंदोलन में नयन मोंढे, जिलाध्यक्ष प्रवीण शेगोकार, पत्रकार हमला विरोधी कृति समिति के जिलाध्यक्ष विजय गायकवाड, जिला सचिव शुभम मेश्राम, अशोकभाई जोशी, मनीष जगताप, उज्वल भालेकर, मनीष गुडधे, पी. एन. देशमुख, विनोद इंगले, राजेंद्र ठाकरे, गजानन खोपे, संजय तायडे, अर्चना रक्षे, विनोद इंगले, नितिन मुले, नकुल नाइक, विक्रांत ढोके, विनोद कुलदेवकर, स्वराज वायकर, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, दिनेश खेडकर, जयकुमार बुटे, प्रशांत सुने, धनराज खर्चान, ऋषभ सोनी, सुरेश कपूर, सागर डोंगरे, अनिरुद्ध उगले, वैभव गव्हाणे, गजानन मेश्रााम, सागर तायडे, सुनील दामले, सचिन पाटिल, बबलू यादव, वैष्णवी कलमकर सहित महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ अमरावती जिला शाखा के पदाधिकारी, सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button