अमरावती

पूर्व विधायक देशपांडे का वाहन फंसा गढ्ढे में

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – स्थानीय राजकमल चौराहे पर मनपा के ठीक सामने सडक पर एक गढ्ढा है, जिस पर कहने के लिए तो जालीदार ढक्कण लगाया गया है, किंतु यह ढक्कण कमजोर रहने की वजह से यहां पर अब तक कई वाहन फंस चुके है. जिसकी ओर अब तक अनेकों बार मनपा सहित संबंधित विभाग के पास शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है. इसी स्थान पर गुरूवार की दोपहर पूर्व शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे के वाहन का पहिया भी फंस गया. जिसके बाद यहां काफी दौडभाग व हडकंपवाला माहौल देखा गया. साथ ही अब यह उम्मीद भी व्यक्त की जा रही है कि, शायद अब संबंधित विभागों की नींद खुले और इस गढ्ढे को प्रशासन द्वारा दुरूस्त किया जाये.

Back to top button