पूर्व विधायक धाने पाटिल का जन्मदिन मनाया
अंबाविहार स्थित निवास पर की गई पूजा अर्चना

* बधाइ देनेवालों का लगा रहा तांता
अमरावती-दि. 20 बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पूर्व विधायक तथा शिवसेना नेता ज्ञानेश्वर धाने पाटिल का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दिनभर उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लगा रहा. सुबह उनके निवासस्थान पर पूजापाठ की गई. उसके पश्चात नागरिको ने उनसे मिलकर शुभकामनाएं दी. दोपहर को बडनेरा रोड स्थित उनके कार्यालयों पर समर्थको द्बारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें केक काटकर सबका मुुंह मीठा करवाया गया एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की गई.
जन्मदिन के अवसर पर उन्हें सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक संगठनाओं के अनेक पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाए दी. मुंबई से शिवसेना नेताओ ने भी मोबाइल पर उन्हें बधाई दी. वही जिले के शिवसेना नेताओं तथा कार्यकर्ताओें कार्यालय पहुंचकर उन्हें शुभकामनाए दी. सुबह से रात तक शुभकामना देनेवालों का तांता लगा रहा. पूर्व विधायक धाने पाटिल ने सभी चाहनेवालों का आभार मानते हुए आगे भी प्रेम तथा आशीर्वाद बना रहे ऐसी कामना की. कार्यक्रम के दौरान उनके समर्थको ने उन्हे छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंट दी. इस अवसर पर पुरूषोत्तम हरडे, राज खान, सागर माहुरकर, अनूप नेताम, डॉ. गुड्डू ठाकरे, वैभव बागमारे, संतोष मनोहर, स्वनिल ठाकरे, अजय वाहे उपस्थित थे.