अमरावती

पूर्व विधायक डॉ. देशमुख ने की देवीमधुबन कालोनी की पानी की समस्यां हल

परिसर वासियों ने माना आभार

अमरावती – /दि.20 तपोवन गेट के समिप मालू लेआउट समिप देवमधुबन कालोनी में पिछले 2 वर्षों से कुछ परिवार रह रहे हैं. लेआउट में मजीप्रा की पाईप-लाईन न रहने की वजह से यहां रहने वाले सभी परिवारों को पानी की समस्यां से जुझना पड रहा था. बोअर के पानी से नागरिक व छोटे बच्चों को परेशानी हो रही थी. ऐसे में परिसर निवासियों ने जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख को पानी की समस्यां से अवगत करवाया और उनसे पानी की समस्या का निराकरण करने हेतु अनुरोध किया.
पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने तत्काल जीवन प्राधिकरण के उपअभियंता संजय लेव्हरकर से मोबाइल पर संपर्क साधकर उन्हें पानी की समस्यां के संदर्भ में बताया. अभियंता लेव्हरकर ने समस्यां को गंभीरता से लेते हुए पानी के पाईप का काम शुरु करवाया और परिसर की पानी की समस्यां हल हुई. जिसमें कालोनी के नितिन राजपुत, रितेश कुंभलकर, एस.एस. चौधरी, विलास दुरलकर, एड. सचिन मोरे, सुदेश कडू, संधमित्रा टेंभरे, शर्वरी वाढोणकर, वी.एम. तोंडरे, वी.जी. तलवारे, रोशन भोयर, दीपक राउत, अतुल मोहनकर, पंकज जिरापुरे ने पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख व जीवन प्राधिकरण के उपअभियंता संजय लेव्हरकर का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button