अमरावती

नांदगांव खंडेश्वर में जलाया पूर्व विधायक जगताप का पुतला

भाजपा की निषेध रैली

* सावरकर के बारे में किए गए वक्तव्य को लेकर रोष
नांदगांव खंडेश्वर/दि.1– कांगे्रस के पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप व्दारा अमरावती स्वाधीनता वीर सावरकर के प्रति किए गए वक्तव्य को लेकर जिले में तीव्र रोष व्याप्त हैं. इस वक्तव्य का निषेध करते हुए भाजपा कार्यकर्तााओं ने पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप का प्रतिकात्मक पुतला नांदगांव खंडेश्वर बसस्टेंड परिसर में जलाया. इस अवसर पर तहसीलदार व थानेदार को ज्ञापन सौंपकर वीरेंद्र जगताप पर मामला दर्ज करने की मांग की गई.
स्वाधीनता वीर सावरकर यह महापुरुष हैं. उनसे अनेक भारतीयों की भावना जुडी हुई हैं. उनका त्याग और समर्पित जीवन से परिचित रहने के बावजूद पूर्व विधायक जगताप ने अमरावती में सावरकर के बारे में अपमानजनक वक्तव्य किया रहने से जिले के आम नागरिकों की भावना आहत हुई रहने की जानकारी तहसील प्रशासन कोे भजापा व्दारा सौंपे गए ज्ञापन में दी हैं. इस कारण भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत वीरेंद्र जगताप पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग भाजपा की तरफ से तहसीलदार और थानेदार से की गई हैं. इस अवसर पर भाजपा के राजेश पाठक, राजेंद्र हजारे, तहसील अध्यक्ष दीपक तिखिले, प्रशांत वैद्य, पूर्व नगराध्यक्ष संजय फोफले, भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी अनिता तिखिले, महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष मोनाली बाभुलकर, भाजपा युवा मोर्चा के तहसील अध्यक्ष निकेत ठाकरे, भाजपा युवा मोर्चा के शहराध्यक्ष नवल खिची, दीपक पुसदकर, छत्रपति ढेपे, ओबीसी सेल के संतोष ब्राह्मणवाडे, अल्पसंख्यक तहसील अध्यक्ष अजय पठान, अविनाश ब्राह्मणवाडे, पवन जोशी, वाल्मिक इंगले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button