अन्य शहरअमरावती

धामणगांव में धूमधाम से मनाया गया पूर्व विधायक जगताप का जन्मदिन

51 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर कांग्रेस नेताओं को दी शुभकामना

* शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में हुए विविध सामाजिक उपक्रम
धामणगांव रेलवे/दि.12 – क्षेत्र के पूर्व विधायक व काँग्रेस नेता प्रा. वीरेंद्र जगताप के जन्मदिन के अवसर पर आज धामणगांव रेल्वे शहर सहित तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया गया. साथ ही कांग्रेस के 51 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करते हुए पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही इस अवसर पर वृक्षारोपण एवं जरुरतमंदों को साहित्य वितरण जैसे उपक्रम भी आयोजित किए गए.
उल्लेखनीय है कि, प्रा. वीरेंद्र जगताप प्रतिवर्ष अपने जन्मदिवस पर तुलजापुर भवानी के दर्शन करने जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं द्बारा उनके गैरमौजूदगी में उनकी जन्मदिवस बडी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसके तहत प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धामणगांव रेल्वे कृषि उत्पन्न बाजार समिति के प्रांगण में विविध सामाजिक उपक्रमों के साथ प्रा. वीरेंद्र जगताप का जन्मदिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिला बैंक के संचालक श्रीकांत गावंडे, पूर्व सभापती सुरेश निमकर, पंचायत सभापती बेबी ऊईके, कृषी उत्पन्न बाजार समिती सभापती कविता गावंडे, पंचायत समिती उपसभापती जयश्री शेलोकार, कृषी उत्पन्न बाजार समिती उपसभापती मंगेश बोबडे, तहसील काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष पंकज वानखडे, महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष अनिता मेश्राम सहित प्रदीप मुंदडा, चंदू डहाणे, सच्चिदानंद काले, नितीन दगडकर, नितीन कनोजिया, महादेवराव समोसे, शुभम भोंगे, रवी भुतडा, डॉ. प्रमोद रोंघे, अजय तुपसुंदरे, अविनाश इंगले, नितीन देशमुख, प्रशांत वानखडे, मुकुंद माहोरे, भाऊराव बमनोटे, अविन टेकाले, भगवान शिंदे, दिनकरराव जगताप, सुनील भोगे, मुकेश राठी, संकेत उभाल, संदीप दावेदार, डॉ. पुणसे, अविनाश शेलके, विलास डुकरे, रवी डबले, सत्यनारायण लोहिया, प्रशांत हुडे, सचिन घारपडकर, विजय गाडबैल, राजू पुरोहित, संतोष पलसापूरे, अशोकराव बोरकर, दिवाकर ठाकरे, अनिस पठाण सलीम पठाण, गणेश धवणे, बबनराव सावरकर, शैलेश निस्ताने, अविनाश मांडवणे, महेश खडसे, विलास धनवीज, प्रशांत सबाने, रुपेश गुल्हाने, विशाल रोकडे, रामलखन यादव, राउफ भाई, राहुल रॉय, समीर पाटील, सुमित उपाध्याय, भाऊराव अडकणे, राजेश आठवले, आशिष शिंदे, शुभम चौबे, अशोक गोफने, आकाश मेश्राम, तेजस डुबे, विशाल डुबे, वैभव पावडे, वैभव भोगे, निनाद गावंडे, अक्षय गावंडे, संदेश कुचेरिया, निवृत्ती वैद्य, निखिल रोंघे, विकी बोरकर, दिवेश बोरकर, अमोल कडू, पराग कडू, प्रफुल कडू, बबलू पांडे, शुभम तरोणे, बंटी भोंगे, बबलू भेंडे, उमेश झिबल, सुरेंद्र जयस्वाल, राजेश गंगन, विनीत टाले, राहुल ठाकरे सहित बडे पैमाने पर तहसील क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button