अमरावती

पूर्व विधायक केवलराम काले ने खडीमल गांव को दी सदिच्छा भेंट

पानी की किल्लत को लेकर ग्रामवासियोें से की चर्चा

चिखलदरा/दि.17 – तहसील अंतर्गत आनेवाले खडीमल गांव को पूर्व विधायक केवलराम काले ने भेंट दी और नागरिकों के साथ चर्चा की. खडीमल में पिछले कुछ दिनों से भीषण पानी की किल्लत निर्माण हुई हैं. गांव में टैंकर व्दारा जलापूर्ति की जा रही हैं. गांव के कुएं सूख गए हैं. कहीं भी पानी का स्त्रोत नहीं बचा, इस संदर्भ में मेलघाट के पूर्व विधायक तथा आदिवासी विकास महामंडल के संचालक केवलराम काले ने खडीमल ग्राम को भेंट देकर ग्रामवासियों की समस्या सुनी.
पूर्व विधायक केलवराम काले ने राज्य के जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल को यहां की स्थिति से अवगत करवाया था. जिसमें टैंकर बढाने के निर्देश प्रशासन को दिए गए. मुंबई में जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल को पूर्व विधायक केवलराम काले ने निवेदन भी सौंपा था. उस समय उन्होंने आदिवासी विकास मंत्री के.सी. पाडवी से भी मुलाकात कर उन्हें भी मेलघाट की समस्याओं से तथा खडीमल गांव की जल किल्लत की जानकारी दी थी. इस संदर्भ में केवलराम काले ने खडीमल गांव को सदिच्छा भेंट देकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी. इस समय सरपंच तुलसी कासदेकर, संजय धिकार, मोतीलाल सावलकर, तानू धिकार सहित बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button