पूर्व विधायक स्व. डॉ. रामदास आंबटकर को दी भावपूर्ण श्रध्दांजलि
मित्र परिवार व भाजपा पदाधिकारियों ने व्यक्त की शोक संवेदना

अमरावती/दि.12– मातृ मंदिर का समर्पित दीप मैं …संगठन समर्पित नेतृत्व… भाजपा के पूर्व पश्चिम विदर्भ संगठक मंत्री व पूर्व विधायक डॉ. रामदास आंबटकर को श्रध्दांजलि अर्पित करने स्थानीय दीपार्चन सभागृह में रविवार को मित्र परिवार व संघ परिवार द्बारा शोकसभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर प्रमुख उल्हास बपोरीकर ने की. इस समय मंच पर विधायक श्रीकांत भारतीय विधायक प्रताप अडसड, धनंजय भिडे उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विद्यार्थी परिषद तथा भाजपा पदाधिकारियों द्बारा शोक संवदेना व्यक्त कर उन्हें भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित कर स्व. आंबटकर द्बारा पश्चिम विदर्भ के संगठन मैंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल में किए गये कार्यो पर प्रकाश डाला गया.
इस अवसर पर पूर्व मनपा स्थायी समिति सभापति तुषार भारतीय , पूर्व महापौर चेतन गावंडे, प्रशांत देशपांडे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, पूर्व पार्षद संगीता टिकले, प्रो. रविंद्र खांडेकर, प्रो. दिनेश सूर्यवंशी, राहुल वाठोडकर, छोटू पाटिल, सुधीर थोरात, आशीष अतकरे, अजय सारसकर, केवल पांडे, हेमंत मालवीय, शशि बालापुरे, जयंत कदरे, ए. सुमित घोडेस्वार, ललित समदुरकर, रीता मोकलकर, लता देशमुख, सुनंदा खरड, गंगा खारकर, राजेश पड्डा, श्रीचंद तेजवानी, प्रदीप व्यवहारे, करण धोटे, चंद्रशेखर कुलकर्णी, बलदेव बजाज, संजय गुमले, सदुभाउ पुंशी, मुन्ना सेवक, सुधीर पावडे सहित स्व. रामदास आंबटकर मित्र परिवार, संघ परिवार और भाजपा के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.