अमरावतीमहाराष्ट्र

पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने की बांध के विरोध में लडने की घोषणा

धारणी/ दि. 22– धारणी तहसील की तापी नदी के बिल्कुल तट पर बसा हुआ गांव हरदा (भिलाटढाणा)में तापी मेगा रिचार्ज के विरोधियों का पहल्ला सम्मेलन संपन्न हुआ. इस दौरान हजारों आदिवासियों ने और उपस्थित नेताओं ने तापी बांध का विरोध पहले भी मैने किया और अब भी तैयार हूं. ऐसी भीष्म गर्जना करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने बांध के विरोध में लडने की घोषणा की.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेगा रिचार्ज को मान्यता प्रदान कर तत्काल अगली प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए और देवेन्द्र फडणवीस सरकार को प्रतिकुल हलचलों की रफ्तार को देखते ही मेलघाट और बांध का दूसरा छोर यानी दामजीपुरा (बैतूल) आदिवासी चौहान की पहल पर धारणी के बैरागढ के नजदीकी गांव हरदा में 20 फरवरी को तापी महापंचायत का विशाल आयोजन संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने बांध का निर्माण नहीं करने की चेतावनी सरकार को देते हुए मेगा रिचार्ज यह पर्यावरण, मेलघाट की यह बात कही. 25 वर्षो के पहले भी बांध का विरोध करने के लिए आंदोलन किया था. जिला परिषद तथा पंचायत समिति के चुनाव पर सफल बहिष्कार किया था और अभी भी मैं तथा मेरे समर्थक तापी मेघा प्रकल्प का विरोध करने के लिए कटिबध्द है. ऐसी गर्जना पटेल ने की. इस प्रसंग पर राहुल चौहान, धारणी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्रसिंग गैलवार, सदाशिव खडके, एमपी के जावरा गांव की सरपंच नीतू मैडम, जनअधिकारी यशवंत गौड, श्रीचंद जांबेकर, बैतूल कांगे्रस जिलाध्यक्ष हेमंत वागद्रे, रामा काकोडे, प्रकाश घाडगे, कुमरे, द्बारका केवट, जनक्रांति के मन्ना दारसिंबे यह सभी प्रमुखता से उपस्थित थे. मन्ना दारसिंबे तथा पूर्व जिप सदस्य महेंद्र गैलवार ने आदिवासी परंपरा और मेलघाट की डेमोग्राफी को बदलने का षडयंत्र रचनेवालों के खिलाफ जन आंदोलन का समर्थन किया. मेगा रिचार्ज के लुभावने का नाम का इस्तेमाल कर मेलघाट तथा दामजीपुरा परिसर के आदिवासियों के साथ धोखा करने का मामला हम कभी भी नहीं सहेंगे, यह बात कठोर शब्दों में कहकर मन्ना दारसिंबे ने बांध के समर्थकों का विरोध दर्शाया. इस समय मंच पर उपस्थित एक कवि ने कविता के माध्यम से निसर्ग की सुरक्षा के लिए आवाज उठाने का आवाहन किया. इस समय राहुल चौहान तथा हेमंत वागद्रे ने भी असरदार शब्दों में अपने विचार व्यक्त किए. धारणी तहसील तथा मध्यप्रदेश के दामजीपुरा भाग के बीचोंबीच बह रही तापी नदी पर बांध का निर्माण किया जाना करीबन निश्चित हो चुका है, ऐसे में दोनों बाजुओं के आदिवासी आंदोलन के काम जुट गये हैं. इस बैठक में बडी संख्या में आदिवासी उपस्थित थे. भिलटबाबा मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया था.

Back to top button