अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
पूर्व विधायक सालवी छोडेंगे ठाकरे को
बीजेपी में जायेंगे या शिंदे गुट में
मुंबई/ दि.2– राजापुर के पूर्व विधायक राजन सालवी शीघ्र ही शिवसेना उबाठा को जय महाराष्ट्र कहने की तैयारी में हैं. ऐसा होने पर कोकण में उबाठा सेना को बडा आघात लगने की संभावना है. साथ ही यह भी चर्चा है कि सालवी भाजपा में जायेंगे अथवा शिंदे गट में एन्ट्री लेंगे.
राजन सालवी लगातार तीन बार राजापुर से विधायक चुने गये. हाल के इलेक्शन में शिंदे गट के किरण सामंत ने उन्हें पराजित कर दिया. सालवी पर अक्तूबर 2009 से दिसंबर 2022 के 14 वर्षो में बेहिसाबी संपत्ति जमा करने का आरोप कर कहा गया कि जांच में उनके पास 3 करोड 53 लाख की अपसंपदा मिली. उनकी मूल संपत्ति 2 करोड 92 लाख हैं. सालवी की 6 बार एसीबी अलिबाग कार्यालय में बुलाकर पूछताछ भी हुई. एसीबी ने उनकी पत्नी व बडे बेटे के विरूध्द केस दर्ज किया है.