अमरावती

पूर्व विधायक सुनील देशमुख ने दी रहमत प्रभाग को भेंट

कल रात हुई बारिश में अधिकांश बस्तियाेंं में पानी घुसा

अमरावत/प्रतिनिधि दि.७ – कल रात शहर में हुई मुसलाधार बारिश के कारण अधिकांश इलाकों में पानी भर गया था. इसी दौरान रहमत नगर प्रभाग के सादिया नगर, कलीम नगर परिसर में भी रात के दौरान भारी मात्रा में बारिश के कारण सादिया नगर के घरों में पानी घुसा. जिससे बर्तन और घर का अनाज पानी में बहकर लोगों का भारी नुकसान हुआ. पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले ने इस क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. इस समय कांग्रेस अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष अब्दुल रफिक उर्फ रफू पत्रकार भी उनके साथ थे. तहसील कार्यालय के पटवारी मोहोड और कोतवाल अमोल ने क्षेत्र में हुए नुकसान की नोंद की. पूर्वमंत्री सुनील देशमुख व विलास इंगोले ने तत्काल सहायता कराने के आदेश इस समय दिये. इस दौरे के समय सादिया नगर के सैय्यद वसीम, अलीभाई, मन्सूरभाई, सईदभाई तथा बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button