अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व विधायक तट्टे का मना 76वां जन्मदिन

अमरावती/दि6- तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रा. साहबराव तट्टे के 76वें जन्मदिवस के अवसर पर आज सोमवार 6 फरवरी को अभिष्ट चिंतन समारोह आयेाजित किया गया था. जिसमें पूर्व सांसद सुरेश वाघमारे, पूर्व विधायक अरुण अडसड, भाजपा के अमरावती लोकसभा संयोजक राजेश वानखडे, तहसील अध्यक्ष नीलेश श्रीखंडे, संजय देशमुख, युवा स्वाभिमान के सुनील राणा, शहर अध्यक्ष मिलिंद देशमुख, जिला सचिव शंतनु देशमुख, देवकुमार बुरंगे, प्रशांत रहाणे, पूर्व जिप सभापति तात्यासाहब मेश्राम, डॉ. कनेर, रामकृष्ण गावनेर, प्रदीप गौरखेडे अनिल थुल, सुधीर गुंडसे, अतुल देशमुख, विवेक बींड, प्रकाश फुटाणे, किशोर आमले, संजय टेकाडे, शेषराव हिवे, संगप्पा, विजय घुगरे आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button