पूर्व विधायक विरेन्द्र जगताप ने दी प्रकल्पग्रस्त पंडाल को भेंट
अमरावती/दि.14– पूर्व विधायक विरेन्द्र जगताप ने प्रकल्पग्रस्तो व्दारा जारी जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अनशन पंडाल को आज गुरुवार को भेंट दी. इस दौरान विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष समिती के संस्थापक अध्यक्ष मनोज चव्हाण से विभिन्न विषय पर जगताप ने चर्चा भी की.
पिछले सोमवार को विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष समिती के अध्यक्ष व मुख्य आंदोलनकर्ता मनोज चव्हाण भाषण देने के दौरान गश खाकर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें इर्विन में भर्ती कर नागपुर रेफर किया गया था. नागपुर अस्पताल से छुट्टी के बाद मनोज चव्हाण अनशन पंडाल पर पहुंचने पर पूर्व विधायक विरेन्द्र जगताप ने उनसे भेंट कर उनकी तबीयत का हाल जाना. चर्चा के दौरान मनोज चव्हाण ने कुछ प्रश्न पुछते हुे कहा कि विरोधी पक्ष इस नाते से कॉग्रेस पक्ष के विधायक ने पिछले शीत सत्र मे या इसके पहले अधिवेशन में प्रकल्पग्रस्तों के सवालों को उठाने की अपेक्षा थी, मगर ऐसा नहीं हुआ. तो विरोधी पार्टी के नेता भी सत्ताधारियों के जैसे भुमिका रखते है. तो फिर समाज की समस्याओं को सभागृह में कौन उठाएगा. ऐसा सवाल भी चव्हाण ने उठाया. कल पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि जिले के सभी पार्टियों के विधायक एकत्रित होकर इसके लिए प्रयत्न करते हुए इस समस्या को हल करेगें. मगर प्रत्यक्ष रुप से कोई भी आगे आना चाहिए. मैं स्वय इस बात की दखल लेकर प्रकल्पग्रस्तों के लिए कुछ भी करने को तैयार हुं तथा जिले में सभी पक्षीय विधायक व प्रकल्पग्रस्तों की समस्या के लिए आगे आएगे. ऐसा बच्चू कडू ने कहा था. कॉग्रेस पार्टी के विधायकों ने भी इस पर सोचने का निवेदन मनोज चव्हाण ने विरेन्द्र जगताप से किया. इस समय जगताप ने उनके विधानसभा क्षेत्र के प्रकल्पग्रस्तों की तबीयत का हाल भी जाना.