अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनसे के पूर्व शहराध्यक्ष अतुल देशमुख का निधन

अनेक ने व्यक्त किया शोक

अमरावती/दि.28 – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के भूतपूर्व युवा शहराध्यक्ष और कठोरा नाका क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अतुल शंकरराव देशमुख का आज हृदयाघात से निधन हो गया. 46 वर्ष के अतुल देशमुख के आकस्मिक निधन से सुसंयोग कालोनी और कठोरा नाका क्षेत्र के लोगों में शोक व्याप्त है. वे अपने पीछे मां, पत्नी और दो संतानें छोड गये हैं. अतुल देशमुख एक मिलनसार व्यक्तित्व के रुप में जाने जाते है. कठोरा क्षेत्र की अनेक समस्याओं को हल करने का उनका प्रयत्न रहा है.

Back to top button