अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पूर्व सांसद अडसूल को पत्नीशोक

शिवसैनिकों में संवेदना

अमरावती/दि.20 – जिले के भूतपूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आंनदराव अडसूल की पत्नी तथा दर्यापुर के पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल की माताजी सौ. मंगलाताई अडसूल का अल्पबीमारी पश्चात आज सबेरे 7 बजे मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन से अमरावती के शिवसैनिकों में संवेदना देखी जा रही है. सौ. मंगलाताई का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम ही किया जा रहा है. अंतिम यात्रा कांदिवली पूर्व के अशोक नगर स्थित निवासस्थान कदमगिरी से निकाली गई. बडी संख्या में शिवसेना के नेता पदाधिकारी अंतिम यात्रा में सहभागी हुए. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित अनेक सेना नेताओं ने संवेदनाएं व्यक्त की है.

Back to top button