अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पूर्व सांसद किरीट सोमैया कल फिर अंजनगांव में

जन्म प्रमाणपत्र घोटाले को लेकर पुलिस थाने में दर्ज कराएंगे शिकायत

* बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं को दिये गये जन्म प्रमाणपत्र दिये जाने का लगाया है आरोप
अमरावती/दि.5 – जिले की अंजनगांव सुर्जी तहसील क्षेत्र में अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं को अंजनगांव सुर्जी तहसील कार्यालय द्वारा भ्रष्ट व गैर कानूनी पद्धति से बडे पैमाने पर जन्म प्रमाणपत्र दिये जाने का आरोप लगाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद डॉ. किरीट सोमैया कल गुरुवार 6 फरवरी को एक बार फिर अंजनगांव सुर्जी के दौरे पर पहुंच रहे है तथा अपने इस दौरे के तहत पूर्व सांसद डॉ. किरीट सोमैया द्वारा अंजनगांव पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई जाएंगी.
बता दें कि, कुछ दिन पहले डॉ. किरीट सोमैया ने यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि, नाशिक जिले के मालेगांव सहित अमरावती जिले के अंजनगांव सुर्जी तहसील क्षेत्र में बडे पैमाने पर बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं की अवैध मौजूदगी है. साथ ही इन बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं ने फर्जी तरीके से दस्तावेज हासिल करते हुए संबंधित तहसील कार्यालयों से अपने जन्म प्रमाणपत्र बनवा लिये है, ताकि वे लोग खुद को भारतीय दिखा सके. पूर्व सांसद सोमैया के मुताबिक नवंबर 2023 में तहसीलदारों व उपजिलाधिकारियों को विलंब से जन्म प्रमाणपत्र देने का अधिकार प्राप्त हुआ था और फिर सन 2024 में विलंबित जन्म प्रमाणपत्र देने की शुरुअता तहसीलदार व उपजिलाधीश कार्यालय स्तर पर की गई. अंजनगांव सुर्जी के तहसीलदार कार्यालय में सन 2024 के दौरान 1484 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें से एक भी आवेदन को खारिज नहीं किया गया और सभी आवेदकों को जन्म प्रमाणपत्र जारी किये गये. खास बात यह रही कि, इसमें दो तिहाही से ज्यादा आवेदक एक विशिष्ट समुदाय से वास्ता रखते थे और उन आवेदकों में से ज्यादातर आवेदक बांग्लादेशी व रोहिंग्या रहने की जानकारी है, जो इस परिसर में अवैध रुप से रह रहे है तथा उन लोगों ने एजेंटों के जरिए फर्जी दस्तावेज हासिल कर अधिकारियों के साथ मिलीभगत करते हुए भ्रष्ट तरीके से अपने जन्म प्रमाणपत्र बनवाये. यह अपने आपमें बेहद संगीन मामला है. अत: इसकी जांच की जानी चाहिए. ऐसे में वे खुद इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कराने हेतु कल एक बार फिर अमरावती पहुंच रहे है.

Back to top button