पूर्व सांसद माधवी लथा तिवसा थाने में डिटेन
आपत्तिजनक वक्तव्य न करने की शर्त पर रिहाई
तिवसा/दि. 31– तिवसा पुलिस स्टेशन के सामने के राष्ट्रीय महामार्ग पर शुक्रवार 30 अगस्त को दोपहर बैरिकेटस् लगाकर हैद्राबाद की पूर्व सांसद व हिंदू शेरनी के रुप में पहचानी जानेवारी माधवी लथा को तिवसा पुलिस ने डिटेन किया. आपत्तिजनक वक्तव्य न करने की शर्त पर पश्चात उन्हें रिहा कर दिया.
चांदूर बाजार में बजरंग दल की तरफ से आयोजित दहीहांडी उत्सव में शामिल होने के लिए माधवी लथा कारवे के साथ महामार्ग से जाने की गोपनीय जानकारी ग्रामीण अपराध शाखा व तिवसा पुलिस को मिली थी. कानून व सुव्यवस्था आबाधित रखने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से सतर्कता रखी गई. महामार्ग से माधवी लथा को तिवसा पुलिस स्टेशन लाया गया. जिले की शांतता भंग न होने की शर्त पर उन्हें रिहा किया गया. दो दिन पूर्व हैद्राबाद के कट्टर हिंदुत्ववादी भाजपा विधायक टी राजा को महामार्ग से जाते समय तिवसा पुलिस ने डिटेन किया था. नियम व शर्त पर उन्हें भी रिहा किया गया था. ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे, तिवसा के थानेदार प्रदीप सिरस्कर, उपनिरीक्षक गणेश सपकाल, जमादार अरविंद गावंडे, राजू बायस्कर, प्रमोद इंगले, सागर डोंगरे, शरद खेडकर सहित एलसीबी व तिवसा पुलिस का दल इस समय तैनात था.