पूर्व सांसद नवनीत राणा महानुभाव आश्रम शतकपूर्ति समारोह में हुई शामिल
मोहन भागवत से लिया आशीर्वाद
* पपू. कारंजेकर मोहनदादा बाबा ने किया सत्कार
अमरावती/दि.23-कोंडेश्वर भानखेडा मार्ग पर स्थित महानुभाव आश्रम को 100 वर्ष पूर्ण होने पर शतकपूर्ति समारोह का आयोजन किया गया. इस भव्य दिव्य महोत्सव के अंतिम दिन रविवार, 22 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत का आगमन हुआ. इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित दर्ज कर पूर्व सांसद नवनीत राणा ने सरसंघचालक मोहन भागवत का स्वागत कर आशीर्वाद लिया.
इस दौरान महानुभाव आश्रम के पपू कारंजेकर मोहनदादा बाबा ने उनका सत्कार किया. कोंडेश्वर-भारखेडा रोड स्थित महानुभाव आश्रम के शतकपूर्ति समारोह में सरसंघचालक मोहन भागवत और पूर्व सांसद नवनीत राणा ने विशेष उपस्थिति दर्शाई और संपूर्ण भारत से पधारे संत-महंतों का आशीर्वाद लिया. समारोह में पपू उपाध्य कृष्णाचार्य श्री वर्धनस्त बिडकर बाबा, कविश्वर कुलाचार्य श्री खामणीकर बाबा, पपू कविश्वर कुलाचार्य श्री दर्यापुरकर बाबा, पपू कविश्वर कुलाचार्य श्री विद्वांस बाबा, पपू कविश्वर कुलाचार्य श्री लोणारकर बाबा, पपू कविश्वर कुलाचार्य श्री सालकर बाबा, श्री रिद्धपुरकर बाबा, श्री यक्षदेवबाबा शास्त्री, श्री पैठणकर बाबा, श्री गुंफेकर बाबा, श्री कोठी बाबा, श्री अमृते बाबा, श्री जामोदेकर बाबा, श्री मेहेकर कर बाबा, श्री लासुरकर आदि उपस्थित थे.