पूर्व सांसद नवनीत राणा ने 27 गरीब विद्यार्थियों को किया साइकिल का वितरण
गंगासावित्री आवास पर हुआ कार्यक्रम

अमरावती /दि.1– जरूरतमंदों और महत्वाकांक्षी छात्रों को हमेशा शैक्षणिक सहायता, भाजपा नेता और भाजपा स्टार प्रचारक व पूर्व सांसद नवनीत राणा एवं विधायक रवि राणा करते रहे हैं. तदनुसार, हर साल रवि राणा का जन्मदिन जनसेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और उन्हीं की योग्यता के आधार पर भाजपा नेता पूर्व सांसद नवनीत राणा ने गंगासावित्री निवासस्थान पर अंश धनगांवकर (अंजनगांव बारी), कृष्णा राहुल बोधडे (राजापेठ) यह कक्षा 5वीं में पढ़ते हैं और उनके पिता मजदूर हैं, जबकि सार्थक अजय माहेकर यह कपिलवस्तु नगर निवासी हैं, वह कक्षा 7वीं में पढ़ रहा हैं और चूंकि परिवार की वित्तीय स्थिति बेहद खराब है, इसलिए उन्हें साइकिल प्रदान की गई. साथ ही विभिन्न स्थानों के 27 छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं. साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी. इसलिए गरीबों के प्रति जागरूक भाजपा नेता पूर्व सांसद नवनीत रवि राणा एवं विधायक रवि राणा की उपस्थिति में छात्रा के परिवार ने आभार व्यक्त किया.