अमरावतीमहाराष्ट्र

पूर्व सांसद नवनीत राणा ने शिवालयों में अभिषेक कर की महाआरती

महादेव खोरी स्थित शिव मंदिर के प्रवेशद्वार का किया लोकार्पण

अमरावती /दि.26– आज संपूर्ण देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व भाविकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कडी में जिले के पूर्व सांसद नवनीत राणा ने महादेवखोरी, गडगडेश्वर, कोंडेश्वर, तपोनेश्वर, जुनी व नई बस्ती बडनेरा, विश्वेश्वर मंदिर, रेवसा के शिवालय में भगवान शिव की पींड का अभिषेक कर महाआरती की और भगवान महादेव के दर्शन कर सर्वसाधारण किसान, खेतिहर मजदूरों की सुख समृद्धि के लिए प्राथना की.
इस अवसर पर सभी शिवालयों में भाविक भक्तों को साबुदाना खिचडी का वितरण भी किया गया तथा महादेव खोरी स्थित विधायक रवि राणा की निधि से 50 लाख रुपए की निधि से निर्माण शिव मंदिर के भव्य प्रवेशद्वार व रास्ते का लोकार्पण किया गया. इस समय समाजसेवक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया, संजय तिरथकर, विनोद गुहे, पवन केशरवानी, पवन जाजोदिया, नितीन बोरेकर, आशिष गावंडे, पराग चिमोटे, नाना सावरकर, गणेशदास गायकवाड, बंडु डकरे, नीलेश भेंडे, अनुप खडसे, रवि अडोकार, सुनिल दिवान, विशाल परचाके, त्रिदेव ढेंडवाल, धनश्री भेंडे, पुजा बोरेकर, आकाश मोहोड, शुभम पाटने, रोहित मेश्राम, अंकुश पाटे, जटा भाई, सुनिल निचत, किरण अंबाडकार, जगदिश अंबाडकार, विजय पोकडे, गोलु देशमुख, प्रविण मोखले, अविनाश काले, तुषार दुधे, शुभम उबंरकर, राज मिश्रा, निता खडसे, सुनिता राऊत, सुनिता कोलमकर, शोभा जाधव, कोमल वैद्य, वैशाली वैद्य, अजय बोबडे, आशा सुरजुसे, सागर काकु, शिवानी जाधव सहित बडी संख्या में शिवभक्त उपस्थित थे.

Back to top button