* आभार संवाद दौरा कर लौटते समय की सहायता
धारणी/दि.12– जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा विगत कुछ दिनों से मेलघाट में आभार संवाद दौरा कर रही है. शनिवार की रात जब वह अपना दौरा पूरा कर वापस लौट रही थी तब उन्हें मांग्या गांव के समीप पुल से एक वाहन खाई में गिरा और 4 लोग घायल होने की जानकारी कार्यकर्ताआेंं द्बारा दी गई. पूर्व सांसद नवनीत राणा तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और 4 घायल युवकों को पानी पिलाया. मेडिकल बॉक्स से प्राथमिक उपचार किया और फोन कर एम्बुलेंस को बुलाकर सभी घायलों को अस्पताल रवाना करने के पश्चात वे आगे बढी.
पूर्व सांसद नवनीत राणा रक्षाबंधन से पहले मेलघाट का दौरा कर आदिवासियों के साथ संवाद साधकर उनका आभार व्यक्त कर रही है. शनिवार की रात जब वह वापस लौट रही थी तब उन्हें एक दुर्घटनाग्रस्त कार मांग्या व सेमाडोह मार्ग के पुल के नीचे खाई में गिरी दिखाई दी. कार में सवार चार युवक घायल अवस्था में तडप रहे थे. जिले की कर्तव्यदक्ष पूर्व सांसद नवनीत राणा ने तत्काल घायलों का प्रथमोपचार कर अस्पताल पहुंचाया. नवनीत राणा स्वयं को मेलघाट की बेटी मानती है. उन्होंने अपने मायके का ऋण चुकाया, ऐसी प्रतिक्रिया नागरिकों द्बारा व्यक्त की जा रही है. यह घटना शनिवार रात 11 बजे की बताई गई. अपने आभार दौरे के दौरान पूर्व सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने आदिवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें रिटर्न गिफ्ट के तौर पर साडियां और स्कूली बैग का वितरण किया. लौटते समय घायलों की मदद कर अनोखा तोहफा दिए जाने की चर्चा परिसर में की जा रही है. सभी घायलों को तत्काल वैद्यकीय सुविधा उनके द्बारा सही समय पर उपलब्ध करवाने पर चारों घायलों की जान बची और अब वे खतरे से बाहर है.