
* आतंकियों को घर में घुसकर मारा
अमरावती/दि.7 – जिले की भूतपूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा ने आज के ऑपरेशन सिंदूर पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सैन्य का अभिनंदन किया है. आभार माना है. राणा ने कहा कि, आतंकी और पाक के उनके रहनूमा भूल गये कि, इस समय देश की दिल्ली की गादी पर नरेंद्र मोदी विराजमान है. जो आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने में महारत रखते हैं.
सांसद रही राणा ने यह भी कहा कि, जिन महिलाओं को पहलगाम हमले में सिंदूर पोछ दिया गया था, आज का दिन उन महिलाओं के लिए न्याय का दिन है. कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिये जाने का भी उल्लेख नवनीत राणा ने किया. उन्होंने कहा कि, हॉफीज सईद जैसे टीन टप्पर आज बज गये. उनका परिवार खत्म हो गया. जल्द ही आतंकी हाफिज की भी बारी आएगी.