
अमरावती/ दि.21 – स्थानीय वडाली स्थित मनपा शाला क्रं. 14 में विविध संस्थाओं व्दारा व नागरिकों के सहयोग से हाल ही में दंत शिविर व ‘दांताची निगा’ इस विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया था. 360 विद्यार्थियों को टूथ पेस्ट का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व सांसद अंनतराव गुढे का उनके जन्मदिन के अवसर पर युवा झेप के अध्यक्ष प्रविण रुद्रकार े हस्ते सत्कार किया गया.
इस अवसर पर कांता जाजू, संजय जाजू, अलका जाजू, जीजाऊ ब्रिगेड की मयूरा देशमुख, नितिन हटवार, डॉ. गोविंद कासट, राजा किंगरानी, हरेश उदासी, डॉ. निखिलेश जैन, रविंद्र उघडे, बाबूलाल इंदाले, पुष्पलता इंदाने, प्रभा आवारे, जेसीआई गोल्डन प्रिंस की वैशाली जाधव, डॉ. शिल्पा ढवले, धीरुभाई सांगाणी, श्रद्धा गहलोद, संजीवनी वाठ, घनश्याम राठी, मंजू राठी, जेसीआई योग प्रशिक्षक राजू डांगे, प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, मुख्याध्यापक योगेश पखाले, दिलीप सदार, सुरेश कस्तुरकर, आशीष गावंडे, विष्णु कांबे, जीवन गोरे, हर्षल बनसोड, आशा निचत, डॉ. रामगोपाल तापडिया, नवल भुत, सै. राजीक, सविता धांडे, प्रदीप लकडे, प्रांजलि लकडे आदि उपस्थित थे.