अमरावतीमहाराष्ट्र

सडक हादसे में पूर्व पंस उपसभापति की मौत

धारणी /दि. 7- धारणी पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति व विकास सोसायटी के संचालक टिंगर्‍या निवासी तोताराम सानू सावलकर (70) की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई. जबकि चालक घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक तोताराम सावलकर को सोमवार 6 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे दयाराम चौक में होंडा शाईन दुपहिया क्रमांक एमएच 27-5593 के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तोताराम गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे धारणी के उपजिला अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पूर्व पंचायत समिति उपसभापति तोताराम सावलकर की मृत्यु से धारणी परिसर में शोक व्याप्त है. इस दुर्घटना में आरोपी वाहन चालक तलई ग्राम निवासी रोहित दीपक कास्देकर (22) भी घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button