अमरावतीमहाराष्ट्र

लॉन टेनिस स्पर्धा में शहर के पूर्व खिलाडियों ने मारी बाजी

अमरावती/ दि. 14-पुसद में गत 8-9 फरवरी को पूर्व खिलाडियों और खुली स्पर्धा के लिए लॉन टेनिस स्पर्धा आयोजित की गई थी. संपूर्ण महाराष्ट्र के खिलाडियों ने इसमें सहभाग लिया. एडवांस अकादमी, बापू कॉलोनी, दस्तूर नगर के समीप, अमरावती के खिलाडियों ने भी चुनौती स्वीकार की. संजय चांदवाणी और राहुल शर्मा ने 45 वर्ष उम्र गुट में डबल्स का विजेता पद हासिल किया. 55 वर्ष उम्र गुट में डबल्स का विजेता पद हासिल किया. 55 वर्ष उम्र गुट में अनुज शाह और नवीन पटेल ने विजेता पद जीता. इस प्रकार अमरावती को सम्मान दिलवाने पर इन पूर्व खिलाडियों पर अभिनंदन की वर्षा हो रही है.

Back to top button