अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व पालकमंत्री पोटे के हाथों विकास कामों का भुमिपूजन

प्रभाग के पार्षद चंदू बोमरे द्वारा अपनी वॉर्ड विकास व स्वेच्छा

अमरावती/दि.14- स्थानीय पीडीएमसी (गाडगेनगर) प्रभाग के पार्षद चंदू बोमरे द्वारा अपनी वॉर्ड विकास व स्वेच्छा निधी के तहत राठी नगर में प्रस्तावित नाली व सडक के निर्माण कार्य का भुमिपूजन पूर्व पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील के हाथों किया गया. इस समय प्रमुख अतिथी के तौर पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व महापौर किरण महल्ले तथा क्षेत्र की पार्षद व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव सुरेखा लुंगारे उपस्थित थे. इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों ने विगत अनेक वर्षों से प्रलंबित रहनेवाले कामों का सतत प्रयास करते हुए शुभारंभ किये जाने को लेकर पार्षद चंदू बोमरे व सुरेखा लुंगारे सहित पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उनके प्रति आभार भी ज्ञापित किया. इस समय इंजी. दिलीप डेहनकर, इंजी. प्रकाश चौधरी, इंजी. सुरेश जिरापुरे, इंजी. सचिन वानखडे, इंजी. दिगंबर लुंगारे, संजय असोले, विनायक तलोदे, दीपक राठी, सुरेश गवई तुषार धकिते, अमित डेहनकर, राजेश देशमुख, यश जलीत, माया दलवी, वैशाली आरोकर व पिंटू बोमरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button