मध्यवर्ती कारागृह में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई
अधीक्षक कीर्ति चिंतामणी ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.17– अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में अपर पुलिस महासंचालक व महानिरीक्षक कारागृह तथा सुधारसेवा महाराष्ट्र राज्य पुणे के प्रशांत बुरडे और विशेष पुलिस महानिरीक्षक कारागृह व सुधारसेवा मुख्यालय पुणे के जालींदर सुपेकर की संकल्पना से श्रीमती स्वाती साठे के मार्गदर्शन में देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती वाचन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई.
सर्वप्रथम डॉ. अब्दुल कलाम की प्रतिमा को अधीक्षक कीर्ति चिंतामणी व उप अधीक्षक प्रदीप इंगले के हस्ते पुष्पमाला अर्पित कर पूजन किया गया और उनका अभिवादन किया गया.
इस अवसर पर अधीक्षक कीर्ति चिंतामणी ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कारागृह में बंदियों को सुधारे जाने की दृष्टि से उनमें वाचन संस्कृति बढाए जाने के लिए ग्रंथालय सुविधा उपलब्ध है. ग्रंथालय में मराठी, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू भाषा की 1451 पुस्तके उपलब्ध है. सभी बंदी कारागृह के ग्रंथों का लाभ लें, ऐसा आवाहन भी उन्होंने कार्यक्रम के दौरान किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक व संचालन ललित मुंडे ने किया. इस समय वरिष्ठ कारागृह अधिकारी श्यामराव गीते, रविंद्र रावे, मिलिंद बनसोड, ज्योति आठवले, कारागृह अधिकारी उमेश गुंडरे, नामदेव आरसले, कारागृह शिक्षक संजय घोलप सहित कारागृह के कर्मचारी उपस्थित थे.