अमरावती

पूर्व राष्ट्रपति, राज्यपाल के बंगले के रास्ते पर अंधेरा

रुख्मिणीनगर से कांग्रेसनगर मार्ग पर तीन दिनों से पथदिये बंद

अमरावती/दि.25-पूर्व राष्ट्रपति,पूर्व राज्यपाल,सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के बंगले व वीवीआयपी परिसर के नाम से परिचित कांग्रेस नगर परिसर में अंधेरे का आलम दिखाई देने लगा है. विगत तीन दिनों से स्ट्रीट लाईट बंद रहने से रुक्मिणीनगर से कांग्रेसनगर मार्ग पर दुर्घटनाएं बढ़ने लगी है. लेकिन मनपा प्रकाश विभाग का इस ओर दुर्लक्ष स्पष्ट दिखाई दे रहा है.
महानगरपालिका प्रशासन ने पथदियों की देखभाल, दुरुस्ती का ठेका सौंपा है. नगरसेवक या सामान्य नागरिकों की पथदियों बाबत शिकायतें होने पर उसे हल करने की जिम्मेदारी ठेकेदार पर सौंपी गई है. लेकिन रुक्मिणीनगर से कांग्रेस नगर, चपरासीपुरा इन भागों में पथदिये बंद होने पर उन्हें दुरुस्त क्यों नहीं किया जाता, ऐसा सवाल नागरिकों द्वारा किया जा रहा है.
मनपा प्रकाश विभाग के उपअभियंता से इस बारे में शिकायत किए जाने के बावजूद कार्यवाही नहीं की जाती, ऐसा आक्षेप लगाया जा रहा है. मुस्लिम बहुल भाग, बडनेरा मार्ग पर भी स्ट्रीट लाईट बंद है. चपरासीपुरा से एमआयडीसी तक स्ट्रीट लाईट न होने से इस मार्ग पर रात के समय दुर्घटना होने का भय वाहन चालकों में है. इस बाबत मनपा प्रकाश विभाग के उपअभियंता शाम टोपरे से संपर्क साधने पर वे उपलब्ध नहीं थे.
अमरावती शहर में करीबन 35 हजार से अधिक स्ट्रीट लाईट लगाये गए हैं. लेकिन गत तीन महीनों से पथदिये चालू-बंद होने की शिकायतें है. ऐसा रहते हुए भी ठेकेदार पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती? ऐसा विचार करने योग्य विषय है.
* तीन महीने से स्ट्रीट लाईट बंद
अमरावती शहर में करीबन 35 हजार से अधिक स्ट्रीट लाईट लगाये गए हैं. लेकिन गत तीन महीनों से पथदिये चालू-बंद होने की शिकायतें है. ऐसा रहते हुए भी ठेकेदार पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती? ऐसा विचार करने योग्य विषय है.

दिन में प्रकाश,रात में अंधेरा
अमरावती शहर के अंबापेठ, समाधान नगर, कैम्प, हमालपुरा, पठान चौक, प्रवीण नगर, रुक्मिणी नगर, गाड़गेनगर आदि भागों में मंगलवार को पथदियों का सर्किट शुरु करने की जानकारी है. लेकिन दिन में प्रकाश, रात में अंधेरा ऐसा मनपा प्रकाश विभाग का कारभार शुरु है.

 

Related Articles

Back to top button