अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२० – देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रुप में महानगर पालिका में स्थित बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में मनाई गई. इस समय प्रतिज्ञा का भी वाचन किया गया. महापौर चतेन गांवडे के हस्ते राजीव गांधी की प्रतिमा का हार अर्पण कर पूजन किया गया और स्व. राजीव गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया और प्रतिज्ञा का वाचन किया गया.
इस अवसर पर उपमहापौर कुसूम साहू, स्थायी समिती सभापति राधा कुरील, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता सुनील काले, गुटनेता भारत चौधरी, गुट नेता अब्दुल नाजिम, गुट नेता चेतन पवार, पार्षद मिलिंद चिमोटे, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, पूर्व महापौर पार्षद संजय नरवणे, पार्षद प्रकाश बनसोड, पूर्व स्थायी समिती सभापति व पार्षद तुषार भारतीय, पार्षद बालु भुयार, उपायुक्त सुरेश पाटिल, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, मुख्य लेखा परीक्षक राम चव्हाण, नगर रचना के सहायक संचालक आशीष उईके, शहर अभियंता रविंद्र पवार, सहायक आयुक्त अमीत डेंगरे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास काले, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता)डॉ. सीमा नेताम, नगर सचिव मदन तांबेकर, शिक्षण अधिकारी अब्दुल राजीक, विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण, कार्यकारी अभियंता सुभाष चव्हाण, अतिक्रमण पथक प्रमुख गणेश कुत्तरमारे, पशु शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे उपस्थित थे.