अमरावती

फिलहाल स्कूल, महाविद्यालय खोलने का कोई विचार नहीं

  • सरकारी गाईडलाइन प्राप्त होने के बाद ही लिया जाएगा निर्णय

  • जिलाधिकारी शैलेश नवाल की जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२१ – कोरोना महामारी के चलते स्कूल, महाविद्यालय को खोलने का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया हेै. इस बारे में अभी कोई भी सोच विचार नहीं किया जा रहा है. जैेसे ही सराकर की ओर से गाईडलाइन प्राप्त होती है, इसके बाद ही स्कूलें और महाविद्यालयों को शुरु करने का फैसला लिया जाएगा, इस आशय की जानकारी जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दी है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि बीते चार महीनों से अधिकांश छात्र मोबाइल, लैपटॉप और टैब के जरिये ऑनलाइन पढाई कर रहे है. वही दूसरी ओर जिला परिषद व मनपा स्कूलों में पढने वाले छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है.
स्कूल की कक्षाएं बंद और मैदान शुरु नजर आ रहे है. हालत यह है कि स्कूल में पढाने वाले शिक्षक भी बेरोजगारी की मार झेल रहे है. अ्नसर जून महीने में स्कूलें शुरु हो जाती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की ओर से संभलकर कदम उठाए जा रहे है. राज्य सरकार की ओर से अब तक कोई भी गाईडलाइन प्राप्त नहीं हुई है, इस वजह से जिला प्रशासन भी स्कूल, महाविद्यालय शुरु करने को लेकर कोई विचार नहीं कर रहा है. हालांकि स्कूल, महाविद्यालयों में प्रवेश को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरु की गई है. वहीं स्कूल, कॉलेज शुरु करने पर छात्रों को संक्रमण से दूर रखने के लिए कडे नियमों का लागू करना बडेगा और इससे स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारियां भी बढ जाएगी.

Related Articles

Back to top button