
अमरावती -/दि.20 शहर कांग्रेस कमिटी कार्यालय चौबलवाडा यहां देश के पूर्व प्रधानमंत्री संगणक क्रांति के जनक आधुनिक भारत के शिल्पकार भारतरत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनिल देशमुख, शहर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोेले, प्रदेश प्रवक्ता मिलिंद चिमोटे, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर की प्रमुख उपस्थिति में उनकी प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया गया.
इस अवसर पर संगणक क्रांति के जनक राजीव गांधी के जीवन कार्य पर प्रकाश डाला गया. जिसमें पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनिल देशमुख व शहर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि, स्व. राजीव गांधी ने देश के लाखों युवाओं को नौकरियां दिलवाई. युवक स्व. राजीव गांधी के कार्यों से प्रेरणा लेकर कांग्रेस के साथ आये.
इस समय कांग्रेस कमिटी के संजय वाघ, अशोक डोंगरे, वंदना कंगाले, भैय्यासाहब निचल, अभिनंदन पेंढारी, रमेश राजोटे, किरण साउरकर, दीपक हुंडीकर, अजय गंधे, मनोज भेले, सुरेश रतावा, पंकज मेश्राम, शोभा शिंदे, जयश्री वानखडे, देवयानी ज्ञानेवर कुर्वे, आशा अघम, मैथिली पाटील, योगिता गिरासे, निलेश गुहे, समीर जवंजाल, अमोल इंगले, वैभव देशमुख, अनिकेत ढेंगले, शक्ति राठोड, यासिर भारती, सतीश काले, विठ्ठल वानखडे, विशाल गुप्ता, विजय आठवले, गजानन जाधव, सचिन निकम, अनिल देशमुख, अंजली उघडे, धनराज रालेकर, किशोर देशमुख प्रमोद इंगोले, राजु सोलंके, अतुल कालबेंडे, कांचन खोडके, विजय शिंदे, मोहम्मद निजाम, श्रीधर पुरोहित, मोहन पुरोहित, उपस्थित थे.