
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२० – देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती संत गाडगेबाबा विद्यापीठ में सद्भावना दिवस के रुप में मनायी गई. विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने विद्यापीठ की ओर से स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया और सद्भावना दिवस के अवसर पर प्रतिज्ञा भी दिलायी. इस समय प्र. कुलगुरु डॉ. राजेश जयपुरकर, कुल सचिव तुषार देशमुख, वित्त व लेखाधिकारी भारत कहाड, विज्ञान व तंत्रज्ञान शाखा के एफ.सी रघुवंशी, ज्ञानस्त्रोत केंद्र के संचालक डॉ. मोहन खरडे व विद्यापीठ के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.