विद्यापीठ में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती
प्रतिमा का पूजन कर किया अभिवादन
अमरावती/दि.20-देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती देशभर में सदभावना दिवस के रूप में मनाई जाती है. इसी कडी में संगाबा विद्यापीठ में भी आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई. सर्वप्रथम कुलगुरू डॉ. मिलिंद बाराहाते के हस्ते राजीव गांधी की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया. उसके पश्चात सभी उपस्थितों को सदभावना दिवस की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का संचालन सूचना जनसंपर्क विभाग के विलास नांदुरकर ने किया.
कार्यक्रम में प्रा. कुलगुरू डॉ महेंद्र ढोरे, व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. वी.एम. मेटकर, डॉ. एस.वी. डुडूल, वित्त व लेखाधिकारी सी.ए. पुष्कर देशपांडे, आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल, प्रा. अनिता पाटिल, अभियंता (विद्युत विभाग) के राजेश एडले, उपकुल सचिव मिनल मालधुरे, विक्रांत मालवीय, सहायक कुलसचिव रविंद्र सयाम एवं विद्यापीठ के अधिकारी, कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.