महिला को अश्लील मैसेज व कॉल करनेवाले पूर्व प्राचार्य अविनाश कडू नामजद
मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश

परतवाडा/दि.2 – शहर की एक प्रतिष्ठित शाला के सेवानिवृत्त प्राचार्य तथा सामाजिक संगठन के पदाधिकारी अविनाश कडू (60, गोवर्धन विहार) खिलाफ एक महिला को अश्लील मैसेज व कॉल करने के चलते विनयभंग का मामला दर्ज किया गया. अपने खिलाफ मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही पूर्व प्राचार्य अविनाश कडू फरार हो गए है. जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला सिवील लाईन परिसर में रहती है और एक निजी शाला में अस्थाई तौर पर शिक्षिका के रुप में कार्यरत रहते समय उसकी पहचान अविनाश कडू से हुई थी. जिसके चलते अविनाश कडू के बाद उक्त महिला का मोबाइल क्रमांक भी था. महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 30 अप्रैल की रात साढे 9 बजे के आसपास अविनाश कडू ने उसे अपने मोबाइल नंबर से व्हाईस कॉल किया और उसके घर पर आने की बात कही. इस समय बुरी तरह घबराई महिला ने अविनाश कडू को अगले दिन सुबह आने हेतु कहा. जिसके बाद 1 मई को सुबह अविनाश कडू उक्त महिला के घर पहुंचा और उस महिला के साथ गलत नियत रखते हुए व्यवहार करने लगा. इसी दौरान उक्त महिला का पति घर पर लौट आया. जिसने अविनाश कडू को अपने घर से बाहर जाने हेतु कहा, तो अविनाश कडू ने उक्त महिला के पति के साथ गालीगलौच की. जिसके बाद उक्त महिला ने परतवाडा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर परतवाडा पुलिस ने बीएनएस की धारा 79, 333, 351 (2) व 352 के तहत अपराध दर्ज किया है. इस बात की जानकारी मिलते ही अविनाश कडू फरार हो गया, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश करनी शुरु की गई है.