अमरावतीमहाराष्ट्र

पूर्व प्राचार्या गौरी गणेश अय्यर का गांग परिवार द्बारा सत्कार

अमरावती/ दि. 13– दिवंगत मातोश्री सुगनताई पुखराज गंगा की प्रथम स्मृति दिन निमित्त बडनेरा के बेघर निवासी केंद्र में विविध उपक्रम का आयोजन कर सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन गांग परिवार ने सामाजिक कर्तव्य निभाया है तथा बडनेरा के गांग परिवार ने बडनेरा के बेघर निवासी केंद्र के कार्यकर्ता व वृध्द बंधुओं को संभालनेववाले राजूू बसवनाथे व ज्योतीताई राठोड के माध्यम से सदैव जुडे है. इस कार्यक्रम में गांग परिवार ने सुभाष दुबे की कहे अनुसार डॉ. नरेंद्र भिवापुरकर विद्यालय के राष्ट्रपति पुरस्कार से प्राचार्य गौरी गणेश अय्यर का पति गणेश अय्यर सहित सत्कार किया.
इस अवसर पर धरमचंद गांग व श्रमती कांताबाई छाजेड के हाथों किया गौरी गणेश का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में सुगमचंद गांग, मातोश्री कमलताई गवई, डॉ. गोविंद कासट, प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, सुभाष दुबे, प्रदीप जैन,अरूण कडू, धनंजय गुलदेकर, गांग परिवार, आनंद परिवार उपस्थित थे.
इस अवसर पर डॉ. गोविंद कासट ने कहा कि अंध विद्यालय की एक परंपरा है कि डॉ. नरेेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय में सदैव अंध व्यक्ति ही प्राचार्य रहता है. प्राचार्य पद पर गौरीताई, सुधाकरराव पोकले, विजय सदार, अमृते सर यह कर्तव्यदक्ष अंध मंडली प्राचार्य पद पर रही. उसके बाद कर्तव्य की परंपरा गौरीताई ने निभाई. आज गौरीताई की सेवा निवृत्ति क बाद नवनाथ इंगोले यह परंपरा सफलतापूर्वक संभाल रहे है.

 

Related Articles

Back to top button