* भाजपा की जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी की केंद्र सरकार से मांग
अमरावती/ दि.15 – कांग्रेस ने अपनी सत्ता के समय देश के उपराष्ट्रपति पद पर बिठाए हमीद अन्सारी के बारे में पाकिस्तान के लिए गुप्तचर का काम करते है ऐसा पर्दाफाश पत्रकार नुसरत मिर्झा के पत्रकारों ने किया था. देश की सुरक्षा से संबंधित होने के कारण अन्सारी के कार्यकाल और पाकिस्तान को दी जानकारी की पूरी तहकीकात की जाए, ऐसी मांग भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने जारी एक पत्र के माध्यम से की है. अन्सारी पर लगे विवादित आरोप पर कांग्रेस ने भी अपनी भूमिका स्पष्ट करना चाहिए, ऐसा उन्होंने कहा. आगे उन्होंने कहा हेै कि, वर्ष 2007 से 2017 तक हमीद अन्सारी देश के उपराष्ट्रपति थे. इसी कार्यकाल में निमंत्रण पर भारत में पत्रकार के नाते से दौरा करते हुए भारत की महत्वपूर्ण गुप्त जानकारी हमीद अन्सारी से प्राप्त करने का गंभीर विस्फोट नुसरत मिर्झा ने इस पाकिस्तानी गुप्तचर महिला ने किया है. एक बार दो बार नहीं बल्कि पांच बार अन्सारी ने अलग अलग कारणों से मिर्झा को भारत में निमंत्रित किया था. इस मुलाकात में प्राप्त जानकारी वह आईएसआई यह पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी को देती थी, ऐसा मिर्झा ने कहा है. भारत के हर शहर में पाकस्तानी गुप्तचरों का जाल फैला हुआ है, ऐसा भी मिर्झा ने एक साक्षात्कार में कहा. जिसके कारण मिर्झा व हमीद अन्सारी के संबंधों का पर्दाफाश होना जरुरी है. इसके लिए अन्सारी की जांच की जाए, ऐसी मांग निवेदिता चौधरी ने की. इराण के राजदुत के रुप में भी अन्सारी का कार्यकाल संदेहास्पद होने का आरोप लगाया जा रहा है. देश की सुरक्षा के बारे में किसी भी तरह का समझौता न करते हुए यह आरोपों की जांच होना ऐसा भी उन्होंने कहा. हमीद अन्सारी का उपराष्ट्रपति पद पर चयन करने के कांग्रेस के निर्णय पर भी जांच होना चाहिए, ऐसी मांग देश की सुरक्षा में बाधा बन सकती है, ऐसी जानकारी शत्रू राष्ट्र को आपूर्ति करने का आरोप संवैधानिक पद पर रहने वाले व्यक्ति पर लगाए जाना चिंताजनक बात होने के कारण अन्सारी के कार्यकाल की जांच कर केंद्र सरकार ने सच्चाई उजागर करना चाहिए. इसी तरह उस वक्त केंद्र में सत्ता पर रहने वाली कांग्रेस ने अन्सारी के चयन किये जाने की पीछे की भूमिका स्पष्ट करना चाहिए ऐसी भी निवेदिता चौधरी ने मांग की है.