शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में किल्ला स्पर्धा
पुरातन वस्तुओं की प्रदर्शनी का भी आयोजन
मोर्शी/दि.27– स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में ‘माझी शाला सुंदर शाला’ उपक्रम अंतर्गत प्राचीन सिक्को व पीतल के बर्तन की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों के लिए किला बनाओं स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. जिसमें शिवनेरी, प्रतापगढ, सिंहगढ किले की निर्मिति करनेवाले कक्षा 10 के छात्र आदित्य भस्मे को प्रथम, कक्षा 9 की शर्वरी काजलकर को व ईश्वरी लाडू तथा श्वेता निंबोरकर को द्बितीय पुरस्कार दिया गया.
विद्यार्थियों द्बारा विविध किलो की प्रतिकृति हुबाहू साकार की गई थी. विद्यार्थियों द्बारा खोजकर लायी प्राचीन वस्तुओं ने भी इसी दौरान सभी का ध्यान आकर्षित करवाया. सभी विद्यार्थियों की कार्यकुशलता की सभी ने प्रशंसा की. इस आयोजन को लेकर विशाखा ठाकरे ने अथक प्रयास किए. इस अवसर पर शाला के मुख्याध्यापक, उप मुख्याध्यापक , पर्यवेक्षक शिक्षक प्रतिनिधि व सभी शिक्षिका उपस्थित थे.