अमरावती

गाडी के तार से करंट लकर पालक की मौत

दूसरा भाई गंभीर, नागपुर रेफर

* महावितरण कंपनी की लापरवाही का खामियाजा
* वाघोली के ननीहाल में गर्मी की छुट्टी मनाने आये थे
शिरखेड/ दि.3 – बिजली महावितरण कंपनी की लापरवाही के चलते शिरखेड पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम वाघोली में पोल के गार्डिंग तार के संपर्क में आकर एक बालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बालक गंभीर रुप से घायल है, उसे इलाज के लिए नागपुर रेफर किया. यह घटना कल गुुरुवार की दोपहर घटी. दोनों भाई ननीहाल में गर्मी की छुट्टी मनाने आये थे.
प्रणय विद्याचरण थोरात (13), प्रज्वल विद्याचरण थोरात (13, दोनों तलेगांव ठाकुर) यह दोनों सगे भाई मोर्शी तहसील के वाघोली गांव में अपने ननीहाल में नाना बालू झिगुजी वानखडे के घर गर्मी की छूट्टिया मनाने आये थे. गुरुवार की दोपहर दोनों भाई ग्रामपंचायत की जलापूर्ति करने वाली टंकी के पानी के पाइप के ओवरफ्लो में नहाने के लिए गए थे. उस टाकी के बाजू में छोटासा पेड है, उस पेड के नीचे छाव में गए. बाजू में इलेक्ट्रीक पोल गार्डिंग के तार को प्रणय का स्पर्श हुआ. बिजली के तार का करंट लगने से प्रणय की जगह पर ही मौत हो गई. यह देखकर स्नान कर रहा उसका भाई प्रज्वल बचाने के लिए दौडा. तब उसे भी बिजली का करंट लगा. प्रज्वल भी गंभीर रुप से झूलसकर नीचे गिर पडा. घटना की जानकारी वाघोली के पुलिस पटेल प्रवीण बेलखडे ने फोन व्दारा शिरखेड पुलिस को दी. थानेदार हेमंत कडुकार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक किसन धुर्वे, पुलिस काँस्टेबल छत्रपति करपते मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए अमरावती जिला अस्पताल रवाना करने के साथ प्रज्वल को इलाज करने के तत्काल अस्पताल पहुंचाया, मगर उसकी हालत नाजूक होने के कारण नागपुर रेफर किया गया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button