जिले के लिए ८.२२ करोड रूपयों की निधी आदिवासी गांवों के विकास हेतु सरकार की ओर से निधी वितरित
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी
प्रतिनिधि/दि.१५
अमरावती-राज्य के अनुसूचित (पेसा) क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले आदिवासी गांवों के विकास हेतु सरकार पूरी तरह से कटिबध्द है और इन गांवों के विकास हेतु अबंध निधी योजना के तहत सरकार द्वारा निधी वितरित की जा रही है. जिसके तहत अमरावती जिले को ८ करोड २२ लाख रूपयों की निधी दी जा रही है. इस निधी से मेलघाट सहित आदिवासी क्षेत्र के गांवों के विकास हेतु बेहतरीन सुविधाएं निर्माण की जानी चाहिये. इस आशय का निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिया है. राज्य सरकार की ओर से महाराष्ट्र के १३ जिलों के ५ हजार गांवों हेतु अबंध निधी (अनटाईड फंड) योजना के तहत १६० करोड ७३ लाख रूपयों की निधी वितरित की गई है. जिसके तहत अमरावती जिले के ३०१ गांवों में विविध सुविधाओं के लिए ८ करोड २२ लाख रूपयों की निधी दी जा रही है. इस निधी को आदिवासी गांवों के विविध विकास कामों के लिए खर्च करने का निर्देश जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने सभी संबंधित ग्रामसभाओं को दिया है. इस योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा है कि, आदिवासी गांवों का सर्वांगीण विकास हो, इस बात के मद्देनजर यह निधी सीधे संबंधित गांवों को देने की योजना है. इस निधी के जरिये संबंधित गांवों में विविध मूलभुत सुविधाओं का विकास वनहक अधिनियम व पेसा कानून पर अमल सहित स्वास्थ, शिक्षा, स्वच्छता, वनीकरण, वन्यजीव संवर्धन एवं जल संवर्धन के विविध काम, वन्यजीव पर्यटन को गतिमान करनेवाले विविध काम, वन उपजिविका से संबंधित विविध काम आदि पर खर्च किया जायेगा. साथ ही स्थानीय प्रशासन को इस बात पर ध्यान देना होगा कि, सरकार द्वारा जारी मार्गदर्शक निर्देशों के अनुसार ही इस निधी की राशि का खर्च एवं वितरण हो रहा है. पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने उम्मीद जतायी कि, इस निधी के जरिये आदिवासी बहुल क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले गांवों में विविध मुलभूत सुविधाओं का विकास होगा और इन गांवों में विकास कामों को गति मिलेगी. साथ ही उन्होंने दोहराया कि, आदिवासी क्षेत्रों के विकास हेतु राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबध्द है.